8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: पोलार्ड ने आपा खोया, ILT20 फाइनल के दौरान नसीम शाह से भिड़े, सुनाई खरी-खोटी

ILT20 Final: दुबई में खेले गए ILT20 फाइनल में एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. मैच के दौरान किरोन पोलार्ड और नसीम शाह के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इसके बाद नसीम ने पोलार्ड को आउट किया. सैम करन की शानदार पारी से वाइपर्स ने पहला खिताब अपने नाम किया.

ILT20 Final: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के फाइनल मुकाबले में क्रिकेट के रोमांच के साथ साथ गर्मागर्मी भी देखने को मिली. एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) के बीच मैदान पर तीखी बहस हो गई. यह घटना MI एमिरेट्स की पारी के दौरान हुई जिसने मैच का माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण बना दिया. हालांकि इसके बाद नसीम शाह ने गेंद से जवाब देते हुए पोलार्ड को आउट किया और डेजर्ट वाइपर्स ने फाइनल में दमदार जीत दर्ज कर अपना पहला खिताब अपने नाम किया.

पोलार्ड और नसीम शाह के बीच मैदान पर बहस

यह घटना एमआई एमिरेट्स की पारी के 11वें ओवर में देखने को मिली. नसीम शाह ने ओवर की आखिरी गेंद डाली और इसके बाद किरोन पोलार्ड ने उनसे कुछ कहा. नसीम शाह ने भी जवाब दिया और देखते ही देखते दोनों खिलाड़ियों के बीच शब्दों की जंग शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि ऑन फील्ड अंपायरों को बीच बचाव करना पड़ा और दोनों को अलग करना पड़ा. सोशल मीडिया पर आई वीडियो में साफ दिखा कि पोलार्ड काफी गुस्से में नजर आ रहे थे.

आउट होने से पहले भी जारी रही तनातनी

घटना यहीं खत्म नहीं हुई. जब पोलार्ड नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे तब उन्होंने एक बार फिर नसीम शाह से कुछ कहा. इस बार नसीम शाह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और सीधे गेंद से जवाब दिया. 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर नसीम शाह ने पोलार्ड को आउट कर दिया. पोलार्ड का यह विकेट एमआई एमिरेट्स के लिए बड़ा झटका साबित हुआ क्योंकि टीम पहले से ही दबाव में थी.

पोलार्ड की पारी रही निराशाजनक

MI एमिरेट्स के कप्तान किरोन पोलार्ड से फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह उसे पूरा नहीं कर सके. पोलार्ड ने 28 गेंदों में 28 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से केवल दो चौके निकले. उनकी धीमी पारी के कारण रन रेट बढ़ता चला गया और टीम पर दबाव और ज्यादा बढ़ गया. पोलार्ड का आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

सैम करन की कप्तानी पारी

इससे पहले डेजर्ट वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए. टीम के कप्तान सैम करन ने शानदार नाबाद 74 रन की पारी खेली. उन्होंने 51 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के लगाए. करन ने नंबर चार पर उतरकर पारी को संभाला. उन्होंने मैक्स होल्डन के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की. होल्डन ने 32 गेंदों में 41 रन बनाए. इसके बाद करन और डैन लॉरेंस के बीच 57 रन की अहम साझेदारी हुई.

MI एमिरेट्स की बल्लेबाजी रही कमजोर

183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई एमिरेट्स की शुरुआत और मध्यक्रम दोनों ही कमजोर साबित हुए. पूरी टीम 18.3 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई. डेजर्ट वाइपर्स की ओर से डेविड पेन और नसीम शाह ने तीन तीन विकेट लिए. वहीं खुजाइमा तनवीर और उस्मान तारिक ने दो दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. 46 रन की बड़ी जीत के साथ डेजर्ट वाइपर्स ने अपना पहला इंटरनेशनल लीग टी20 खिताब जीत लिया और फाइनल में पूरी तरह दबदबा दिखाया.

ये भी पढ़ें-

सैम करन का ऑलराउंड शो, ILT20 को मिला नया चैंपियन, MI को हराकर पहली बार जीता डेजर्ट वाइपर्स

Ashes: अश्विन को पछाड़कर स्टार्क बने नंबर 1 गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहे बेन स्टोक्स

जो रूट का एक और कारनामा, सिडनी टेस्ट के दौरान इस मामले में की रिकी पोंटिंग की बराबरी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel