8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैम करन का ऑलराउंड शो, ILT20 को मिला नया चैंपियन, MI को हराकर पहली बार जीता डेजर्ट वाइपर्स

ILT20 Final: फाइनल में डेजर्ट वाइपर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए MI एमिरेट्स को 46 रन से हराया. कप्तान सैम करन की नाबाद अर्धशतकीय पारी और घातक गेंदबाजी ने टीम को पहली बार चैंपियन बनाया. यह जीत वाइपर्स की निरंतरता और संतुलित खेल का नतीजा रही.

ILT20 Final: डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) ने आखिरकार तीसरी कोशिश में इतिहास रच दिया. DP World ILT20 2025-26 के फाइनल में टीम ने MI एमिरेट्स (MI Emirates) को 46 रन से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वाइपर्स ने हर विभाग में दबदबा दिखाया. कप्तान सैम करन (Sam Curran) इस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से टीम को चैंपियन बनाया. लीग स्टेज से लेकर फाइनल तक शानदार लय में रही वाइपर्स ने साबित कर दिया कि निरंतरता और संतुलन से ही ट्रॉफी जीती जाती है.

तीसरी बार फाइनल में मिला भाग्य का साथ

डेजर्ट वाइपर्स इससे पहले दो बार ILT20 के फाइनल में पहुंचकर खिताब से चूक चुकी थी. लेकिन इस बार टीम ने किसी भी तरह की गलती नहीं की. लीग चरण में सिर्फ दो मुकाबले हारने वाली वाइपर्स ने क्वालिफायर 1 में भी MI एमिरेट्स को हराया और फिर फाइनल में उसी टीम को पूरी तरह आउटक्लास किया. यह जीत केवल एक मैच की नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में दिखाई गई निरंतर मजबूती का नतीजा रही.

सैम करन की कप्तानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत ठीक ठाक रही. कप्तान सैम करन ने बेहद संयम और आक्रमण का सही संतुलन दिखाते हुए नाबाद 74 रन बनाए. उन्होंने 51 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए. करन ने मध्य ओवरों में पारी को संभाला और अंतिम ओवरों में रन गति तेज की. उनके साथ मैक्स होल्डन ने 41 रन की उपयोगी पारी खेली जबकि फखर जमां ने शुरुआत में जरूरी रन जोडे.

MI की नाकाम गेंदबाजी

डेजर्ट वाइपर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए जो फाइनल जैसे मुकाबले में मजबूत स्कोर साबित हुआ. MI एमिरेट्स की ओर से फजलहक फारूकी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 विकेट झटके. इसके अलावा गेंदबाजों को लगातार बदलाव के बावजूद वाइपर्स के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफलता नहीं मिली. डैन लॉरेंस ने अंत में तेज रन बनाकर स्कोर को और मजबूत कर दिया.

MI की कमजोर शुरुआत

182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI एमिरेट्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पावरप्ले के अंदर ही टीम ने अहम विकेट गंवा दिए. मुहम्मद वसीम और आंद्रे फ्लेचर सस्ते में आउट हो गए जबकि टॉम बैंटन भी प्रभाव नहीं छोड सके. आठ ओवर में चार विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में आ गई. शाकिब अल हसन और कायरन पोलार्ड ने साझेदारी कर उम्मीद जगाई लेकिन यह ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी.

गेंदबाजों ने किया काम तमाम

डेजर्ट वाइपर्स के गेंदबाजों ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. नसीम शाह ने नई गेंद से दो अहम झटके दिए और बाद में पोलार्ड का विकेट लेकर मैच लगभग खत्म कर दिया. उस्मान तारिक और खुजैमा तनवीर ने मध्य ओवरों में रन गति पर लगाम लगाई. शाकिब के आउट होते ही MI की उम्मीदें टूट गईं. अंत में डेविड पेन ने निचले क्रम को समेटते हुए MI एमिरेट्स को 18.3 ओवर में 136 रन पर ऑलआउट कर दिया.

करन बने टूर्नामेंट के सबसे बडे सितारे

सैम करन का यह प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट की कहानी बयां करता है. उन्होंने ILT20 2025-26 में 397 रन बनाए, तीन अर्धशतक लगाए, सात विकेट लिए और 10 कैच पकडे. इसी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और बेस्ट बैटर का अवार्ड मिला. डेजर्ट वाइपर्स की यह ऐतिहासिक खिताबी जीत हमेशा याद रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें- IPL 2026: RCA ने BCCI को लिखी चिट्ठी, राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड बदलने की है चर्चा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel