8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: सिर्फ एक महीना बचा है, आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश की ICC से वेन्यू चेंज की गुजारिश पर दिया बयान

Aakash Chopra comment on BCB Request: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं के चलते T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत न जाने का फैसला किया है. BCB ने ICC से अपने मैच भारत के बाहर कराने की मांग की है. इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि टूर्नामेंट से पहले इतने कम समय में मैचों के वेन्यू बदलना ICC के लिए बड़ी चुनौती होगी.

Aakash Chopra comment on BCB Request: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC Men’s T20 World Cup 2026) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश की पुरुष टीम को भारत नहीं भेजने का निर्णय किया है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है और इसकी शुरुआत में अब सिर्फ एक महीना बचा है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि इतने कम समय में मैचों के वेन्यू बदलना ICC के लिए आसान नहीं होगा. यह मामला अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गया है.

BCB का बड़ा फैसला और वजह

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कहा है कि मौजूदा हालात में वह अपनी टीम को भारत नहीं भेजेगा. बोर्ड का मानना है कि खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है. BCB ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि हाल के घटनाक्रमों के बाद भारत में बांग्लादेशी टीम की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हुई है. इसी वजह से बोर्ड ने भारत में होने वाले अपने सभी मैचों को किसी दूसरे देश में कराने की मांग की है. यह फैसला बांग्लादेश सरकार की सलाह को ध्यान में रखकर लिया गया है.

ICC से औपचारिक अनुरोध

BCB ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के सभी मैच भारत के बाहर कराए जाएं. बोर्ड का कहना है कि इससे खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों को सुरक्षित माहौल मिलेगा. साथ ही टीम बिना किसी दबाव के टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेगी. BCB को अब ICC के जवाब का इंतजार है. ICC के सामने चुनौती यह है कि इतने कम समय में शेड्यूल और वेन्यू में बदलाव करना कितना संभव है.

आकाश चोपड़ा का बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस पूरे मामले पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ एक महीना बचा है और अब गेंद ICC के पाले में है. आकाश के मुताबिक इतने कम समय में कई मैचों को दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट करना लॉजिस्टिक रूप से काफी मुश्किल होगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थिति पिछले साल की चैंपियंस ट्रॉफी से अलग है क्योंकि तब भारत ने काफी पहले ही पाकिस्तान न जाने की बात साफ कर दी थी.

मुस्तफिजुर को रिलीज करने का मामला

इस विवाद के पीछे का कारण IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का फैसला भी है. KKR ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. यह कदम BCCI के निर्देश के बाद उठाया गया. BCCI का कहना था कि हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए यह फैसला जरूरी है. KKR ने यह भी साफ किया कि अगर वे किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल करना चाहते हैं तो बोर्ड से अनुमति मिल जाएगी.

आगे क्या करेगा ICC?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि ICC इस स्थिति से कैसे निपटेगा. अगर बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराए जाते हैं तो पूरे शेड्यूल में बदलाव करना होगा. इससे अन्य टीमों और मेजबान बोर्डों पर भी असर पड़ेगा. वहीं अगर ICC ऐसा नहीं करता है तो बांग्लादेश की भागीदारी पर सवाल खड़े हो सकते हैं. आने वाले दिनों में ICC का फैसला इस पूरे विवाद की दिशा तय करेगा. फिलहाल क्रिकेट जगत की नजरें ICC के अगले कदम पर टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup पर बांग्लादेश के अनुरोध ने बढ़ाई ICC की टेंशन, जल्द ही होगा फैसला

IPL 2026 के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाएगा बांग्लादेश, मुस्तफिजुर को रिलीज करने से बढ़ा विवाद

आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, IPL से बाहर होने के बाद मुस्तफिजुर रहमान के बयान ने मचाया बवाल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel