Washing Machine Tips: वॉशिंग मशीन भी फ्रिज और टीवी की तरह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ही है जिसमें छोटी मोटी दिक्कतें आना आम बात है. कई बार ऐसा होता है जब वॉशिंग मशीन अपना पूरा साइकल खत्म नहीं करती, तो हम समझ लेते हैं इसमें कोई बड़ी या अचानक खराबी आ गयी है, लेकिन ऐसा नहीं है. ज्यादातर मामलों में मशीन काम करते वक्त किसी खास दिक्कत को पकड़ लेती है और उसी वजह से रुक जाती है.
आज हम उन्हीं छोटी दिक्कतों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप बिना किसी टेक्नीशियन को बुलाए खुद ही ठीक कर सकते हैं और आगे चलकर महंगे रिपेयर से भी बच सकते हैं.
ड्रम में ज्यादा कपड़े भर देना
वॉशिंग मशीन के बीच में रुक जाने की सबसे आम वजह ड्रम में जरूरत से ज्यादा कपड़े डाल देना होती है, खासकर जब भारी या मिले-जुले कपड़े धोए जाते हैं. जब ड्रम ठसाठस भर जाता है, तो मशीन सही तरीके से घूम नहीं पाती. वजन बढ़ने से सारे कपड़े एक तरफ खिसक जाते हैं, जिससे मशीन को बैलेंस बनाने में दिक्कत होती है.
ड्रेन पाइप या पंप जाम हो जाना
अगर वॉशिंग मशीन का ड्रेन पाइप या पंप जाम हो जाए, तो मशीन पानी ठीक से बाहर नहीं निकाल पाती. ऐसी स्थिति में मशीन न तो रिंस करती है और न ही स्पिन मोड में जाती है. जब ड्रेन होज या पंप का फिल्टर चोक हो जाता है, तो पानी ड्रम के अंदर ही फंसा रह जाता है. मशीन इसे पहचान लेती है और ओवरफ्लो या पंप खराब होने से बचाने के लिए बीच में ही साइकिल रोक देती है. इसलिए समय-समय पर पंप फिल्टर की सफाई करना और यह देखना जरूरी है कि ड्रेन पाइप मुड़ा हुआ, दबा हुआ या कहीं से बंद न हो.
डोर लैच या लिड स्विच में खराबी आ जाना
वॉशिंग मशीन तभी चलती है जब उसका दरवाजा या ढक्कन ठीक से लॉक हो जाए. अगर लैच सही से नहीं लगेगा, तो सेफ्टी के लिए मशीन तुरंत बंद हो जाती है. समय के साथ डिटर्जेंट की मैल, धूल-गंदगी या लगातार इस्तेमाल से लैच में दिक्कत आ सकती है. कई बार लैच के आसपास की सफाई करने से समस्या ठीक हो जाती है, लेकिन अगर पार्ट ज्यादा घिस चुका हो या टूट गया हो, तो सही तरह से मशीन चलाने के लिए उसे बदलना ही पड़ता है.
बिजली सप्लाई में दिक्कत आ जाना
बिजली सप्लाई या कंट्रोल से जुड़ी दिक्कतें भी वॉशिंग मशीन के बीच में रुकने की बड़ी वजह हो सकती हैं. अगर बिजली बार-बार जा रही हो, प्लग ढीला हो, तार खराब हो या सर्किट ब्रेकर ट्रिप हो जाए, तो मशीन अचानक वॉश बंद कर सकती है. ऐसे में मशीन को कुछ मिनट के लिए प्लग से निकालकर दोबारा चालू करने पर हल्की इलेक्ट्रॉनिक समस्या ठीक हो सकती है. लेकिन अगर यह परेशानी बार-बार हो रही है, तो किसी प्रोफेशनल से चेक कराना ही बेहतर रहेगा.
यह भी पढ़ें: Washing Machine Tips: वॉशिंग मशीन ही फैला रही आपके कपड़ों में बदबू, जानें 5 छुपी हुई वजहें और ठीक करने का तरीका

