गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
लालबाजार के एंटी बैंक धोखाधड़ी विभाग की टीम ने आरोपी को बर्दवान से किया अरेस्ट
कोलकाता. खुद को सरकारी अधिकारी बताकर फर्जी सैलरी स्लिप और नौकरी से जुड़े नकली दस्तावेज जमा कर बैंकों से कुल 62 लाख रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड विभाग की टीम ने गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अलाउद्दीन शाह (34) के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने वर्ष 2024 में हेयर स्ट्रीट इलाके स्थित एक बैंक से 62 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया था. उसे बर्दवान से गिरफ्तार किया गया. बुधवार को आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 15 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.इस मामले में पुलिस इससे पहले आकाश धीबर (28), राना वाल्मीकि (37) और सौमित्र राय (32) नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल तीनों आरोपी जमानत पर रिहा हैं. इसके बाद मुख्य आरोपी अलाउद्दीन शाह ने अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया. अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किये जाने के बाद पुलिस ने उसे बर्दवान से पकड़ लिया.जांच में पुलिस को पता चला है कि यह गिरोह राज्य के विभिन्न जिलों में अलग-अलग बैंकों में जाकर खुद को सरकारी अधिकारी बताता था और फर्जी सैलरी स्लिप व ज्वाइंनिंग लेटर के आधार पर लोन लेकर फरार हो जाता था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर धोखाधड़ी की राशि बरामद करने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

