ममता बनर्जी से जवाब मांगा
संवाददाता, कोलकाता
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जनजातीय विरोधी रवैये का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (इजेडसीसी) की ओर से आयोजित एक जनजातीय सांस्कृतिक कार्यक्रम को झाड़ग्राम में जबरन रोक दिया गया. अमित मालवीय के अनुसार, इजेडसीसी की ओर से ‘पौष परब’ नामक जनजातीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सात और आठ जनवरी को झाड़ग्राम के हिंदू मिशन मठ में आयोजित किया जाना था. कार्यक्रम के आयोजन से पहले तय प्रक्रिया के तहत झाड़ग्राम के पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और बीडीओ से अनुमति मांगी गयी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि सभी आवश्यक अनुमतियां होने के बाद, जब लगभग दो हजार 500 जनजातीय कलाकार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे, तब झाड़ग्राम थाने के प्रभारी (आइसी) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और यह कहकर कार्यक्रम को रोक दिया कि ऊपरी स्तर से निर्देश आये हैं. मालवीय ने सवाल उठाया कि वह ऊपरी स्तर कौन है, जिसके निर्देश पर कार्यक्रम रोका गया. पोस्ट के अंत में अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस कथित जनजातीय विरोधी कार्रवाई पर सामने आकर जवाब देने की मांग की.
हिंदू देवताओं की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की घटना पर राज्य सरकार को घेरा: इसके साथ ही अमित मालवीय ने शांतिपुर में मां काली और सरस्वती प्रतिमाओं की तोड़फोड़ की कथित घटना को सनातन धर्म पर एक और क्रूर हमला करार दिया. एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में अमित मालवीय ने दावा किया कि नदिया जिले के शांतिपुर स्थित मातलगढ़ के पास लोकनाथ मंदिर के सामने, कुम्हार जयंत दास की कार्यशाला के बाहर रखी गयी करीब 50-60 मां काली और सरस्वती की प्रतिमाओं को असामाजिक तत्वों ने बर्बरता से क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि ये प्रतिमाएं पूजा के लिए तैयार की गयीं थीं और सुबह के समय उपद्रवियों ने उन्हें तोड़ दिया, जो न केवल हिंदू आस्था पर हमला है, बल्कि कारीगरों की आजीविका पर भी सीधा प्रहार है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके शासन में कट्टरपंथी तत्वों को संरक्षण मिल रहा है, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. अमित मालवीय ने कहा कि बंगाल के हिंदू अब जाग चुके हैं और आक्रोशित हैं. उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2026 में न्याय मिलेगा, सनातन धर्म मजबूत होकर उभरेगा और तृणमूल कांग्रेस की सत्ता का अंत तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

