Advertisement
सावन की तीसरी सोमवारी को बोलबम के जयकारे से गूंजता रहा शहर
दुर्गापुर : सावन की तीसरी सोमवारी को दुर्गापुर औद्योगिक शहर के चारों ओर शिवभक्तों के जयकारे से वातावरण गूंजता रहा. दुर्गापुर व आसपास के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी. इस दिन शिवजी के माथे पर जलाभिषेक करने में महिलाएं भी पीछे नहीं थी. दुर्गापुर के शिव मंदिरों में शिवभक्त पूजा-अर्चना करते दिखे. प्रात: […]
दुर्गापुर : सावन की तीसरी सोमवारी को दुर्गापुर औद्योगिक शहर के चारों ओर शिवभक्तों के जयकारे से वातावरण गूंजता रहा. दुर्गापुर व आसपास के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी. इस दिन शिवजी के माथे पर जलाभिषेक करने में महिलाएं भी पीछे नहीं थी. दुर्गापुर के शिव मंदिरों में शिवभक्त पूजा-अर्चना करते दिखे.
प्रात: पांच बजे से दोपहर तक दुर्गापुर के भिरंगी काली बाड़ी शिवमंदिर, भिरंगी मोड़ शिवालय, मेनगेट चंडीस्थान शिव मंदिर, कादा रोड शिव मंदिर, कनिष्क रोड शिव मंदिर, बेनाचिति के घोष मार्केट शिव मंदिर, ट्रंक रोड हॉस्टल शिव मंदिर के अलावा मायाबाजार, नयाबाजार, मामड़ा बाजार, दुर्गापुर स्टेशन बाजार, मोचीपाड़ा, विधाननगर तथा पानागढ़ और बुदबुद के शिवालयों में भक्तों ने बाबा भोले नाथ को जल चढ़ाकर उनकी पूजा अर्चना की.
एक ओर जहां बेनाचिति और उसके आसपास के सैकड़ों शिवभक्त सोमवार को तड़के दुर्गापुर बैराज से कांवड़ में दामोदर नदी का जल भरकर पैदल 12 किलोमीटर रास्ता तय कर बेनाचिति आये और विभिन्न शिवमंदिरों में बाबा को जल अर्पित किया. दूसरी ओर, एजोन और उसके आसपास वाले इलाकों से बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने अजय नदी घाट से कांवड़ में जल भरकर पैदल 25 किलोमीटर रास्ता तय कर इस्पात नगरी पहुंचे और विभिन्न शिवालयों में महादेव को जल अर्पित किया. इस दिन शाम में शिवभक्तों ने विभिन्न शिवालयों में गाना बजाना के कार्यक्रम भी आयोजित किया. सोमवार को शिवभक्तों का ख़ास दिन होने के कारण फलों की कीमत आसमान छू रही थी.
फलों का राजा आम जो शनिवार की देर शाम तक 50 रूपये किलो था, वह रविवार की शाम और सोमवार की सुबह 90 से 100 रुपया किलो तक बिका. केला भी 30 से 40 रूपये दर्जन बिका. सेब 100 से बढ़कर 150 रूपये किलो तक जा पहुंचा. खीरा 40 रूपये किलो बिका. अनार 130 से 150 रूपये किलो तक पहुंच गया था. दही भी बाजार से अधिक कीमत पर बिका. एक फल विक्रता ने कहा कि यही मौसम है जिसमें घाटे की भरपाई कर लेते हैं. फिर मंगलवार से शनिवार तक फलों के दाम गिरे रहेंगे.
पानागढ़ में गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
पानागढ़. पानागढ़ बाजार में सावन की तीसरी सोमवारी को पानागढ़ गुरुद्वारा के पीछे मौजूद युवा संघ क्लब ने कलश यात्रा निकाली. सुबह हजारों की संख्या में महिलाएं, युवतियों ने रेलपार स्थित बड़ा कैनल से कलश में दामोदर नदी का जल भरकर रेल पार, पानागढ़ स्टेशन रोड, पानागढ़ बाज़ार की परिक्रमा करते हुये अपने इलाके में मौजूद त्रिमूर्ति मंदिर में जलाभिषेक किया. गाजे-बाजे के साथ महिलाओं ने पारंपरिक रूप से कलश यात्रा में भाग लिया.
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये कांकसा थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान तथा सिविक पुलिस मौजूद थे. युवा संघ के सदस्य तथा स्थानीय समाजसेवी कलश यात्रा में चल रहे थे. बैजनाथ साव उर्फ छोटू ने बताया कि कलश यात्रा में इलाके के साथ ही आसपास के कई इलाकों से भारी संख्या में महिलाओं ने अपनी भागीदारी की. सावन की तीसरी सोमवारी को आयोजित इस कलश यात्रा को देखते हुये मंदिर परिसर में भी धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम रखा गया है. प्रसाद वितरण किया गया.
संस्थाओं ने की कांवड़ियों की सेवा
रानीगंज. रानीगंज के एनएसबी रोड एलआईसी बिल्डिंग के समीप रानीगंज मारवाड़ी मित्र परिषद एवं फ्रेंड्स क्लब रानीगंज ने संयुक्त रूप से कैंप लगाकर दामोदर नदी से जल उठाकर रानीसायर जोड़ा महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने जाने वाले हजारों भोले भक्तों के लिये शीतल पेयजल, चाय व बिस्कुट की व्यवस्था की थी. कैंप का उद्घाटन रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रतो घोष ने किया.
मौके पर उद्योगपति शिवकुमार सारडा, मारवाड़ी मित्र परिषद के अध्यक्ष अरूण भरतिया, सचिव सांवरमल सिंघानिया, फ्रेंड्स क्लब के महेश पातेसरिया व अन्य उपस्थित थे. जोड़ा महादेव मंदिर में रानीगंज हनुमान चालीसा संघ ने भक्तों के लिए खीर, पुरी तथा सब्जी की व्यवस्था की थी. भारी संख्या में भक्तों ने इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. शिशु बागान मोड़ पर भी स्थानीय शिव भक्तों के लिये चाय, बिस्कुट तथा पानी की व्यवस्था की गई थी.
दूसरी ओर रानीगंज के तमाम मंदिरों में तीसरी सोमवारी पर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिये सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा. रानीगंज के सत्यनारायण शिव मंदिर में सामूहिक शिव रुद्राभिषेक किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement