Advertisement
कोयला प्रक्रमण इकाई का उद्घाटन
मेयर जितेंद्र तिवारी ने दिया इसे हर सहयोग का आश्वासन इसीएल सहित विभिन्न उपभोक्ताओं को मिलेगा इसका लाभ इसके बंद हो जाने के बाद जांच का कार्य होता था धनबाद में रानीगंज. सीएसआईआर-केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (धनबाद) के रानीगंज अनुसंधान केंद्र में कोयला प्रक्रमण इकाई का उद्घाटन मेयर जितेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को […]
मेयर जितेंद्र तिवारी ने दिया इसे हर सहयोग का आश्वासन
इसीएल सहित विभिन्न उपभोक्ताओं को मिलेगा इसका लाभ
इसके बंद हो जाने के बाद जांच का कार्य होता था धनबाद में
रानीगंज. सीएसआईआर-केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (धनबाद) के रानीगंज अनुसंधान केंद्र में कोयला प्रक्रमण इकाई का उद्घाटन मेयर जितेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को पौधारोपण कर किया.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि ऐसी संस्थानों का हर सहयोग करने को वे तैयार हैं. काफी दिनों से बंद संस्थान को नये सिरे से खोला गया है. इसका लाभ कोयला उद्योग के उपभोक्ताओं तथा ईसीएल को मिलेगा. पर्यावरण के दिशा में सबकी एक समान भूमिका है. वृक्षारोपण मात्र करने से लाभ नहीं मिलेगा, जरूरत इस बात की है कि एक-एक पौधे को बचाया जाये.
सीएसआईआर,सिम्फ़र के निदेशक पीके सिंह ने कहा कि वर्ष 2008 में रानीगंज के इस अनुसंधान केंद्र को बंद करने का निर्णय लिया गय था. लेकिन तमाम अनुसंधान धनबाद में होता है. इससे इस अंचल की कोलियरियों में कोयले की गुणवत्ता जांच के लिए बिभाग को परेशानी होती थी. अब इस अनुसंधान के यहां खुलने से ईसीएल सहित विभिनन कंपनियों को लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि दो वैज्ञानिक और आठ टेक्निकल इंजीनियर रहेंगे. धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जायेगा. उन्होंने रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित जमीन में शहर की जल निकासी बंद करने का आग्रह किया.
दुर्गापुर स्थित सीएमआरई के निदेशक प्रो. डॉ हरीश हिरानी, डॉ गौरी चरण, डॉ इश्तियाक अहमद, डॉ एनके वर्मा, डॉ बी सिंह, डॉ मनीष कुमार, डॉ, बीपी साव, डॉ सिद्धार्थ सिंह, डॉ जी साहू, अशोक खजूर, दसमत मुर्मू,, सौभिक सरकार, अमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे. सभी ने एक एक फलदार पेड़ का पौधा लगाया. पूजा अर्चना तथा हवन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement