ePaper

सरायकेला में 20 साल से चल रहा था फर्जी क्लिनिक! न डिग्री थी न ही रजिस्ट्रेशन, प्रशासन ने किया सील

8 Nov, 2025 9:39 pm
विज्ञापन
Fake Clinic Sealed In Saraikela

क्लिनिक में बेकार पड़ी दवाईयां, Pic Credit- शचिंंद्र कुमार दाश

Fake Clinic Sealed In Saraikela: सरायकेला में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना डिग्री चल रहे ‘पूनम क्लिनिक’ को प्रशासन ने सील कर दिया है. भारी मात्रा में दवाएं और बायो मेडिकल वेस्ट मिला. इस क्लिनिक में इलाज के दौरान बीते एक साल में दो शिशुओं की मौत का मामला भी सामने आया है.

विज्ञापन

Fake Clinic Sealed In Saraikela, सरायकेला, (शचिंंद्र कुमार दाश): सरायकेला की जिला स्तरीय टीम ने शनिवार को कुचाई प्रखंड के दलभंगा गांव में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित ‘पूनम क्लिनिक’ को सील कर दिया. ये कार्रवाई क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत की गयी. जांच के दौरान क्लिनिक में भारी मात्रा में दवाएं, दवा का अवैध भंडारण और जला हुआ जैव अपशिष्ट (बायो मेडिकल वेस्ट) मिला. जांच टीम में सीइए के नोडल पदाधिकारी डॉ. अनिर्वाण महतो, सहायक गणपत महतो, कुचाई सीओ सुषमा सोरेन और दलभंगा ओपी प्रभारी शामिल थे. टीम ने साइट पर पहुंचकर क्लिनिक की पूरी जांच की.

बिना रजिस्ट्रेशन, बिना डिग्री चला रहा था क्लिनिक

जांच में पता चला कि चक्रधरपुर के पदमपुर गांव के परमानंद महतो पिछले 20 वर्षों से पूनम क्लिनिक चला रहा था. क्लिनिक संचालन के लिए न तो उसके पास रजिस्ट्रेशन था और न ही चिकित्सकीय सेवा से संबंधित कोई वैध डिग्री. अधिकारी ने जब रजिस्ट्रेशन और योग्यता प्रमाण पत्र मांगा, तब भी वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. इस संबंध में डॉ. अनिर्वाण महतो का कहना था कि बिना रजिस्ट्रेशन के क्लिनिक चलाना तथा इलाज करना कानूनन अपराध है. मामले की प्रत्येक बिंदु पर जांच की जा रही है.”

Also Read: हजारीबाग में मौत पर नहीं लग रहा ब्रेक! सड़क हादसे में दो साल में गईं 433 की जानें

दवाओं का बड़े पैमाने पर भंडारण, एजेंसी पर भी कसेगा शिकंजा

क्लिनिक के भीतर एंटी स्नेक वेनम, स्टेरॉयड सहित कई गंभीर बीमारियों में उपयोग होने वाली दवाएं मिलीं. जांच में यह भी सामने आया कि दवाओं की आपूर्ति जुगसलाई से की जा रही थी. ड्रग इंसपेक्टर को पूरे मामले की जानकारी दे दी गयी है और आपूर्तिकर्ता एजेंसी पर भी कार्रवाई की तैयारी है. क्लिनिक में चार बेड भी लगे हुए थे.

एक वर्ष में दो शिशुओं की मौत का मामला उजागर

जांच में यह भी सामने आया है कि पिछले एक वर्ष के भीतर क्लिनिक में इलाज के दौरान दो शिशुओं की मौत हो चुकी है. हालांकि, इसकी स्वतंत्र जांच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. क्लिनिक को मौके पर ही सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जिला प्रशासन की निगरानी में जारी है.

Also Read: ट्यूनीशिया में फंसे झारखंड के 48 मजदूरों की वतन वापसी, CM हेमंत के निर्देश पर हुई कार्रवाई, घर पहुंचने के बाद क्या बोल गये

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें