14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमिक हित के लिए लड़ते रहेंगे

भुरकुंडा : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की भुरकुंडा शाखा का 33 वां सम्मेलन रविवार को रिवर साइड स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया. राजनारायण सिंह ने झंडोत्ताेलन कर सम्मेलन की शुरुआत की. इसके बाद शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. नरेश मंडल ने शोक प्रस्ताव लाया. इसमें एसके नाथ, रामदयाल तांती व गोविंद […]

भुरकुंडा : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की भुरकुंडा शाखा का 33 वां सम्मेलन रविवार को रिवर साइड स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया. राजनारायण सिंह ने झंडोत्ताेलन कर सम्मेलन की शुरुआत की. इसके बाद शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. नरेश मंडल ने शोक प्रस्ताव लाया. इसमें एसके नाथ, रामदयाल तांती व गोविंद के निधन पर मौन रखा गया.
सम्मेलन के मुख्य अतिथि यूनियन के वरिष्ठ नेता लखनलाल महतो ने कहा कि यूनियन के लिए श्रमिकों का हित सर्वोपरि है. श्रमिक हितों की रक्षा के लिए हम लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज के दौर में श्रमिक हितों पर हमले बढ़ गये हैं.
मालिकों द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. मिलनेवाली सुविधाओं में कटौती की जा रही है. श्री महतो ने कहा कि हमेशा से हमारी यूनियन ने मजदूरों के हित की लड़ाई लड़ी है.
सम्मेलन में क्षेत्रीय सचिव विंध्याचल बेदिया ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र में कोयला मजदूरों व ठेका मजदूरों की हितों की रक्षा के लिए यूनियन कटिबद्ध है. सम्मेलन में जेपीएन सिन्हा, सुदेश प्रसाद, ललित प्रसाद, रामरतन राम, परवेज खान, प्रभु हजाम, अशोक राम, नैयर जाफरी, राजेंद्र प्रसाद, परशुराम पंडित, प्रमोद साव, विजय सिंह, जमालुद्दीन, प्रवीर चटर्जी, सुलेमान, दीनदयाल, कैलाश राउत, हलीम अंसारी, मो सलाउद्दीन, शंभु सिंह, सुरेंद्र बेदिया, चंदेश्वर राय, धनेश्वर आदि उपस्थित थे.
नरेश अध्यक्ष, लखेंद्र सचिव बने : सम्मेलन में यूसीडब्ल्यूयू भुरकुंडा शाखा कमेटी का चयन किया गया. इसमें अध्यक्ष नरेश मंडल व सचिव लखेंद्र राय चुने गये.
कमेटी में उपाध्यक्ष बच्चन सिंह, निजामुद्दीन, सह सचिव मुमताज, रामदेव महतो, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, कार्यकारिणी में रामफल बेदिया, विनोद पासवान, जितेंद्र तिवारी, फारूख रजा, मनोज झा, अशोक राय, जावेद असलम खान, गोपाल करमाली, जुगल मेहता, रमेश सिंह, मनराज चौधरी, ओम प्रकाश, अंगद पंडित, श्रीनिवास, धान सिंह सागर, मनहरण, अजरुन मुंडा, सुरेंद्र यादव, नारायण प्रजापति, आरिफ, नरेंद्र ठाकुर, सुलेमान व मुस्तफा राय को शामिल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें