14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू बिरसा रोड सेल कमेटी गठित

उरीमारी : न्यू बिरसा आउटसोर्सिग परियोजना में रोड सेल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया. भुरकुंडवा के गंधौनिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित बैठक में धर्मदेव करमाली को अध्यक्ष व त्रिलोक सोरेन को सचिव चुना गया. उपाध्यक्ष में जीतन मुंडा, प्रेमलाल मुंडा, अकल मुंडा, तिलेश्वर गंझू, लेचा मांझी, सह सचिव मोहन सोरेन, संगठन […]

उरीमारी : न्यू बिरसा आउटसोर्सिग परियोजना में रोड सेल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया. भुरकुंडवा के गंधौनिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित बैठक में धर्मदेव करमाली को अध्यक्ष व त्रिलोक सोरेन को सचिव चुना गया.
उपाध्यक्ष में जीतन मुंडा, प्रेमलाल मुंडा, अकल मुंडा, तिलेश्वर गंझू, लेचा मांझी, सह सचिव मोहन सोरेन, संगठन सचिव संजय करमाली, कोषाध्यक्ष सूरज बेसरा, सदस्यों में महावीर मुमरू, विश्वनाथ मांझी, बहादुर मरांडी, सोनाराम हेंब्रम, संतोष सिंह, विनोद हेंब्रम, सन्नी सोरेन, पप्पू हांसदा, हांदू मुंडा, बेनीलाल सोरेन, विनोद मुंडा, टी सोरेन, झरी करमाली, दिनेश मुंडा प्रमुख रूप से चुने गये.
सभी को मिलेगी भागीदारी : धर्मदेव: अध्यक्ष धर्मदेव करमाली ने कहा कि सेल संचालन समिति विस्थापित प्रभावित गांव टोलों के ग्रामीणों को पूरी पारदर्शी ढंग से सेल में भागीदारी देने का काम करेगी.
पोटंगा के अलावा उरीमारी व गरसलुल्ला पंचायत के सभी आठ गांवों के लोगों को दंगल के माध्यम से रोड सेल में रोजगार देने का काम किया जायेगा. उन्होंने पोटंगा के विस्थापित ग्रामीणों से रोड सेल में पूर्ण सहयोग देने की अपील की, ताकि क्षेत्र में रोजगार के साथ-साथ खुशहाली आ सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें