18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाख के आभूषण के साथ दंपति गिरफ्तार

गम्हरिया : गम्हरिया थाना अंतर्गत बलरामपुर में अपने ही मकान मालिक के घर से चुराये आभूषण के साथ किरायेदार दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पांच जून को बलरामपुर निवासी सतीश कुमार सिंह के घर में पूजा का आयोजन किया […]

गम्हरिया : गम्हरिया थाना अंतर्गत बलरामपुर में अपने ही मकान मालिक के घर से चुराये आभूषण के साथ किरायेदार दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पांच जून को बलरामपुर निवासी सतीश कुमार सिंह के घर में पूजा का आयोजन किया गया था.

इसी बीच रात करीब 10 बजे किरायेदार सुनील वर्मा की पत्नी रेखा वर्मा उनके घर आयी. पूजा संपन्न होने के बाद सतीश की पत्नी आरती देवी पहनी हुई साड़ी व आभूषण को खोलकर सामने ही रख दी, जिसे देखकर रेखा वापस चली गयी. दूसरे दिन सुबह फिर से रेखा उनके घर आयी.
उस वक्त श्रीमती देवी स्नान कर रही थी. इस दौरान उनके द्वारा रेखा को बाद में आने को कहा गया. जब आरती बाथरूम से निकली तो निर्धारित स्थान से आभूषण गायब पाया. पीड़िता ने बताया कि घर से करीब 90 ग्राम सोने के आभूषण की चोरी की गयी थी, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बताया.
इनकी हुई गिरफ्तारी : रेखा वर्मा और सुनील वर्मा.
ये सामान हुआ बरामद : दो सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने का झुमका, एक सोने की चेन, एक सेट सोने का लॉकेट, एक सोने की नथिया, छह पीस सोने का मोती.
ये थे टीम में शामिल : पुअनि नारायण मिश्रा, सअनि नगेंद्र सिंह, अजय कुमार राय व महेश उरांव.
फेसबुक में फोटो अपलोड कर फंसी रेखा
आरती देवी ने बताया कि घटना के कुछ दिन बाद ही वह अपने पति का फेसबुक देख रही थी, उसे रेखा का फोटो देखने को मिला. फोटो में रेखा आरती देवी के घर से चुराये हुए आभूषण पहने नजर आयी. इसके बाद श्रीमती देवी द्वारा रेखा के घर जाकर आभूषण वापस लौटा देने की गुहार लगायी, लेकिन उसने वापस देने से इनकार कर दिया.
इसके बाद आरती देवी द्वारा रेखा व उसके पति सुनील वर्मा के खिलाफ 16 जुलाई को गम्हरिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज की गयी. शिकायत के बाद पुलिस द्वारा टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गयी, जिसमें पुलिस ने 90 में से 64 ग्राम आभूषण के साथ दंपति को गिरफ्तार कर लिया. दंपति ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबूल लिया गया. शेष सामग्रियों की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
इसके बाद पुलिस ठेकेदार के साला को लेकर आदित्यपुर दो रोड नंबर 11 स्थित ठेकेदार के घर पहुंची, जहां ठेकेदार व श्री ठाकुर की बातों को सुनने के बाद पुलिस ने काम पूरा करने के बाद रुपये देने की बात कही. साथ ही मॉब लिंचिंग की बात पर पुलिस ने ठेकेदार को फटकार लगायी और पुलिस ने अनारूल के आधार कार्ड की छायाप्रति रख लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें