चार साल के लिए हुआ ग्रेड रिवीजन समझौता
Advertisement
ट्यूब मेकर्स क्लब कर्मियों का वेतन Rs 2900 तक बढ़ा
चार साल के लिए हुआ ग्रेड रिवीजन समझौता वेतन में न्यूनतम 2400 रुपये की बढ़ोतरी जमशेदपुर : ट्यूब मेकर्स क्लब के कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन पर शनिवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता हो गया है. पहली जनवरी 2016 से ग्रेड रिवीजन समझौता लंबित था. यह समझौता चार साल के लिए हुआ है. समझौते […]
वेतन में न्यूनतम 2400 रुपये की बढ़ोतरी
जमशेदपुर : ट्यूब मेकर्स क्लब के कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन पर शनिवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता हो गया है. पहली जनवरी 2016 से ग्रेड रिवीजन समझौता लंबित था. यह समझौता चार साल के लिए हुआ है. समझौते के तहत कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम 2900 और न्यूनतम 2400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को ट्यूब मेकर्स प्रबंधन और कैंटीन, होटल एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के बीच समझौते पर समझौता हुआ.
चार साल के लिए हुआ समझौता
समझौता 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक प्रभावी रहेगा. समझौते के तहत एरियर का लाभ वर्तमान और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलेगा. समझौते के तहत टी-1 से टी-5 ग्रेड के कर्मचारियों के बेसिक, बच्चों की शिक्षा, यात्रा भत्ता, स्पेशल एलाउंस सहित एलटीसी में बढ़ोतरी हुई है. समझौते पर प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष सुबोध पांडेय, सचिव दिनकर आनंद, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, संयुक्त सचिव आशीष कुमार, कार्यकारिणी सदस्य (एचआर) अरूण कुमार और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, सचिव ददन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, कमेटी मेंबर भारद्वाज मिश्रा व पुलकित मैती आदि ने हस्ताक्षर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement