पंचायत चुनाव की सरगरमी तेजकई पैसे वाले, तो कई तंगहाल आजमा रहे हैं भाग्यखेत खलिहानों में भी हो रही पंचायत चुनाव की चर्चाचतरा़ सिमरिया व टंडवा प्रखंड में पंचायत चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है़ जगह-जगह चुनाव की चर्चा हो रही है. उक्त दोनों प्रखंड में दूसरे चरण में 28 नवंबर को मतदान है़ इसको लेकर जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. सिमरिया में जिला परिषद की दो सीट व टंडवा में तीन सीट के लिए कई उम्मीदवार मैदान में हैं. कई प्रत्याशी बैनर-पोस्टर, प्रचार-प्रसार व खान-पान से दूरी बना कर व्यक्तिगत संपर्क व विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कई प्रत्याशी अहले सुबह ही प्रचार करने क्षेत्र में निकल पड़ते हैं. सिमरिया पूर्वी से जिला परिषद के प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह, राधेश्याम पांडे, अर्जुन कुमार, सिमरिया पश्चिमी क्षेत्र से अलका कुमारी, रितिका सिंह, अनामिका देवी, नेहा शरण सहाय, फरहाना प्रवीण आदि अपना भाग्य आजमा रहे हैं.टंडवा से मुख्य रूप से प्रेम विकास, अरविंद सिंह, बनवारी साव, संध्या गुप्ता, शोभा कुजूर, संगीता टाना भगत चुनाव मैदान में है़ं
BREAKING NEWS
Advertisement
पंचायत चुनाव की सरगरमी तेज
पंचायत चुनाव की सरगरमी तेजकई पैसे वाले, तो कई तंगहाल आजमा रहे हैं भाग्यखेत खलिहानों में भी हो रही पंचायत चुनाव की चर्चाचतरा़ सिमरिया व टंडवा प्रखंड में पंचायत चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है़ जगह-जगह चुनाव की चर्चा हो रही है. उक्त दोनों प्रखंड में दूसरे चरण में 28 नवंबर को मतदान है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement