28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्थापना दिवस पर विकास सह किसान मेला का आयोजन

राज्य स्थापना दिवस पर विकास सह किसान मेला का आयोजन 3.5 करोड़ की परिसंपत्ति बंटी फोटो- 15 सीएच 2 में श्रद्धांजलि देते डीसी व एसपी, 3 में बच्चियों को चेक देते डीसी, 4 में लगा स्टॉलनौ झारखंड/ वनांचल आंदोलनकारी सम्मानितविभिन्न विभाग के कर्मचारी भी हुए सम्मानित प्रतिनिधि, चतराझारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जवाहर लाल […]

राज्य स्थापना दिवस पर विकास सह किसान मेला का आयोजन 3.5 करोड़ की परिसंपत्ति बंटी फोटो- 15 सीएच 2 में श्रद्धांजलि देते डीसी व एसपी, 3 में बच्चियों को चेक देते डीसी, 4 में लगा स्टॉलनौ झारखंड/ वनांचल आंदोलनकारी सम्मानितविभिन्न विभाग के कर्मचारी भी हुए सम्मानित प्रतिनिधि, चतराझारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को विकास सह किसान मेला का आयोजन किया गया़ इस मौके पर डीसी अमित कुमार ने लाभुकों के बीच 3.5 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया़ मौके पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा, डीडीसी बिरसाय उरांव, डीडब्ल्यूओ भोला नाथ लागुरी आदि मौजूद थे़ इस दौरान शिक्षा विभाग की ओर से नि:शुल्क विद्यालय किट योजना के तहत 15 छात्र-छात्राओं के बीच सहायक शिक्षण सामग्री, स्कूल बैग, जूता व मौजा का वितरण किया गया़ मुख्यमंत्री विद्यालय योजना के तहत वर्ग छह में अध्ययनरत अनुसूचित जाति की पांच बालिकाओं को दो हजार रुपये, प्रति बालिका को सावधि जमा पत्र, कल्याण विभाग से 12 लाभुकों को भूमि पट्टा व दो बिरहोर बच्चा को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया़ इसके अलावा गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग से नौ झारखंड/ वनांचल आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र, ताम्र पत्र, विभिन्न बैंकों द्वारा आठ लाभुकाें के बीच ऋण, मत्स्य विभाग ने पांच लाभुकों को मछुआ आवास के लिये चेक, जिला समाज कल्यण विभाग ने 31 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर, नौ बैशाखी, 17 श्रवण यंत्र व चार ब्लाइंड स्टीक का वितरण किया गया़ नगर पर्षद की ओर से शहरी गरीबी उन्मूलन योजना के तहत आठ महिलाओं के बीच सिलाई मशीन, 25 रिक्शा, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 30 ट्रैक्टर, दो कृषि उपकरण व चार कृषि उपकरण का वितरण किया गया़ साथ ही चार कृषि बैंक की स्थापना की बात कही गयी़ वहीं विभिन्न विभाग के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया़ डीआरडीए के सहायक परियोजना पदाधिकारी प्रदीप कुमार, आरओ के सुधीर लाल, सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा अमित कोले, लेखा लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव आदि को सम्मानित किया गया़ इसके पूर्व डीसी व एसपी ने शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर जाकर वहां स्थापित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया़कई स्टॉल लगाये गये विकास मेले में विभिन्न विभागों व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगा कर लोगों को जागरूक किया गया़ किसानों द्वारा उत्पादित साग, सब्जियों की प्रदर्शनी लगायी गयी़ डीआरडीए, राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक, जिला समाज कल्याण शाखा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, महिला सामख्या महिला समूह, परिवहन विभाग, एसबीआइ, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग, झाशिप, कृषि विभाग, भूमि संरक्षण आदि विभागों की ओर से स्टॉल लगाये गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें