9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : सिसई-बसिया पथ में बन रहा पुल पर पड़ा दरार, इंजीनियर ने की जांच

सिसई-बसिया पथ वर्षों से सड़क निर्माण की बांट जोह रहा है. लेकिन अब तक न तो सड़क का निर्माण हुआ और न ही सड़क में पड़ने वाले कई पुल-पुलिया का निर्माण ही पूरा हो पाया है.

सिसई-बसिया पथ वर्षों से सड़क निर्माण की बांट जोह रहा है. लेकिन अब तक न तो सड़क का निर्माण हुआ और न ही सड़क में पड़ने वाले कई पुल-पुलिया का निर्माण ही पूरा हो पाया है. वहीं चार दिसंबर को इसी पथ में बसिया स्थित चुटिया नाला पर बन रही पुलिया में ढलाई होने से मात्र 24 घंटे के अंदर ही दरार पड़ गया.

वहीं पुलिया पूरी तरह दब गया है. पुल में दरार आने की सूचना पर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता देवेंद्र भगत एवं कनीय अभियंता सुधीर तिग्गा ने पुल का निरीक्षण किया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि टेक्नीकल सेल द्वारा इसकी जांच की जायेगी. जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. ज्ञात हो कि इस सड़क का निर्माण एन पांडे कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है.

इसकी कार्यो की गति इतनी धीमी है कि आठ वर्ष के बाद भी सड़क का निर्माण पूरा नही हो पाया है. लाइफ लाइन कही जानेवाली यह सड़क गुमला और रांची को जोड़ती है. जिसमें करीब बसिया और सिसई प्रखंड के 100 गांव प्रभावित हैं.

इतनी बड़ी आबादी के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग होने के बावजूद सड़क के निर्माण में विलंब व निर्माण की गुणवत्ता में कमी का खामियाजा सीधा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. क्योंकि इस तरह घटिया निर्माण से पुल तो बन जायेगा. परंतु जब बनने के साथ ही इस पर दरारें पड़ जाये, तो इसकी लाइफ तो क्या रहेगी. यह सवाल ग्रामीणों के मन में उठ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें