12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलमुंडा ने गढ़टोली को हरा जीता खिताब

ओलमुंडा ने गढ़टोली को हरा जीता खिताब9 गुम 15 में विजेता टीम के साथ अतिथिप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के कोयंजारा में ट्रिपल खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ. जिसमें ओलमुंडा ने गढ़टोली को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्वी क्षेत्र के जिप उम्मीदवार सिकंदर साहू ने पुरस्कृत […]

ओलमुंडा ने गढ़टोली को हरा जीता खिताब9 गुम 15 में विजेता टीम के साथ अतिथिप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के कोयंजारा में ट्रिपल खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ. जिसमें ओलमुंडा ने गढ़टोली को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्वी क्षेत्र के जिप उम्मीदवार सिकंदर साहू ने पुरस्कृत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में खेल के प्रति युवाओं में जुनून है. गांव स्तर पर आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष बालगोविंद हाजाम, सचिव सीता गोप, कोषाध्यक्ष फुलचंद गोप, धर्मवीर आदि मौजूद थे.टीएफसी टोटो एक गोल से विजयीन्यू एक्टिव क्लब टोटो द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगता का फाइनल खेला गय. जिसमें टीएफसी टोटो ने स्टूडेंट क्लब बेलागड़ा को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार टीएफसी टोटो के पारस मांझी व बेलागड़ा के कृष्णा उरांव को दिया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टोटो के विष्णु तिर्की, मैन ऑफ दी सीरिज का पुरस्कार चांदी का पेन विष्णु तिर्की को दिया गया. मुख्य अतिथि अध्यक्ष सकलू मेहता ने सभी को पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें