27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :8:::: पंचायत चुनाव के लिए मुस्तैद है जिला प्रशासन

लीड :8:::: पंचायत चुनाव के लिए मुस्तैद है जिला प्रशासन फोटो-एलडीजीए-11 पत्रकारों को जानकारी देते डीसी एवं अन्य. लोहरदगा़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है और आदर्श आचार संहिता लग गया […]

लीड :8:::: पंचायत चुनाव के लिए मुस्तैद है जिला प्रशासन फोटो-एलडीजीए-11 पत्रकारों को जानकारी देते डीसी एवं अन्य. लोहरदगा़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है और आदर्श आचार संहिता लग गया है. कहा कि जिला प्रशासन पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. स्वच्छ मतदान के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन कर लिया गया है. चुनाव के बीच में ही त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन के सतर्क रहने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. डीसी श्री भजंत्री ने बताया कि चुनाव को देखते हुए जिले के विभिन्न मार्गो पर पांच चेकपोस्ट बनाया गया है. अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने, शराब लेकर चलने एवं सीमा से अधिक राशि ले जाने पर कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने बताया कि लोहरदगा में तीन चरण में चुनाव हाेंगे. प्रथम चरण में पेशरार एवं किस्कोे का चुनाव 22 नवंबर, तृतीय चरण में सेन्हा एवं कुडू का चुनाव पांच दिसंबर को तथा चतुर्थ चरण में लोहरदगा, भंडरा एवं कैरो का चुनाव 12 दिसंबर को संपन्न कराया जायेगा. प्रथम चरण की मतगणना छह दिसंबर, तृतीय चरण के चुनाव का मतगणना 13 दिसंबर तथा चतुर्थ चरण के चुनाव का मतगणना 19 दिसंबर को होगी. इस चुनाव में 129985 पुरुष तथा 121549 महिला मतदाता मतदान में भाग लेंगे. डीसी श्री भजंत्री ने बताया कि जिले के सभी 66 पंचायत के मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है जिसमें अतिसंवेदनशील 341, संवेदनशील 358 तथा 104 सामान्य मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है. इसमें 135 अतिसंवेदन शील, 148 संवेदनशील, 53 सामान्य भवनों की संख्या चिह्नित किया गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अनुमानित 803 वार्ड सदस्य, 66 मुखिया, 81 पंचायत समिति सदस्य तथा आठ जिला परिषद सदस्य का चुनाव होगा. जिले के पेशरार में मतदान केंद्रों की संख्या 62, किस्को 109, कुडू 168,कैरो 76, लोहरदगा 135, सेन्हा 139, भंडरा 114 है. मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना, एसडीओ रविशंकर शुक्ला, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद कुमार चौधरी, आइटीडीए निदेशक डीडी उरांव, डीपीओ महेश भगत, अवर निबंधक वैभवमनी त्रिपाठी, कार्यपालक दंडाधिकारी मनीष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनुप रजत कच्छप, एसडीपीओ राम सरेक राय, डीएसपी आशिष कुमार महली आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें