31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर शव को कुएं में डाला

बसिया : बसिया थाना के कारालोया गांव निवासी 17 वर्षीय सुनील लोहरा की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. गुरुवार को पुलिस ने चापाटोली गांव के कुएं से सुनील के शव को बरामद किया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. […]

बसिया : बसिया थाना के कारालोया गांव निवासी 17 वर्षीय सुनील लोहरा की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. गुरुवार को पुलिस ने चापाटोली गांव के कुएं से सुनील के शव को बरामद किया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सुनील सोमवार को घर से निकला था और चापाटोली गांव गया था. इसके बाद से उसका पता नहीं था.

गुरुवार को कुछ लोगों ने कुएं में शव को देख कर इसकी जानकारी दी. बच्चे को जमीन में लेटा कर, कुएं में कूदी, मौतचैनपुर. भेलवाताला गांव के कुएं में डूबने से करनी सुवाली गांव की विक्षिप्त उपासना कुजूर की मौत हो गयी. उपासना कुएं में कूदने से पहले अपने एक वर्षीय बच्ची को कुएं के समीप जमीन में लेटा दी थी. इस कारण बच्ची की जान बच गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. मृतका के पति सेमसेन कुजूर ने बताया कि दो दिन पहले उपासना बच्ची को लेकर निकली थी. गुरुवार की सुबह को कुएं में कूद कर जान देने की सूचना मिली. उपासना मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. उपासना कुएं में डूबी इसकी जानकारी बच्ची के आवाज से मिली. संदीप कुजूर ने बच्ची की आवाज सुन कर कुएं के पास पहुंचा, तो देखा कि बच्ची रो रही है और कुएं में उपासना का शव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें