लीड ::::: नहीं बंटी साइकिलचैनपुर के सरकारी गोदाम में रखी है 100 से अधिक साइकिलदर्जनों साइकिल में जंग लग रही है8 गुम 18 में जंग खा रही हैं साइकिल.प्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)चैनपुर प्रशासन सोया हुआ है. इसका उदाहरण सरकारी कार्यालय में जंग खा रही साइकिल है. 100 से अधिक साइकिल में जंग लग चुकी है. अब कबाड़ी में ही बेचा जा सकता है. ये सभी साइकिल स्कूली छात्राओं की है. प्रशासन ने साइकिल का वितरण छात्राओं के बीच नहीं किया. नतीजा गोदाम में रखे-रखे सभी साइकिलों में जंग लग गयी. जानकारों की माने तो यह साइकिल पांच वर्ष से गोदाम में रखा है. इसके अलावा वर्ष 2014 की भी दर्जनों साइकिल जंग खा रही है. इसकी जानकारी प्रशासन को है. मामला सामने आने के बाद सभी पहले की कहानी बता कर मामले को टालने का प्रयास कर रहे हैं. साइकिलों के जंग लगने की सूचना पर विधायक प्रतिनिधि नीरज शर्मा ने गोदाम की जांच की. उन्होंने दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है. व्यवस्था चौपट बालिका शिक्षा के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. नित्य नई योजना बन रही है, लेकिन चैनपुर में बालिका शिक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. दूरस्थ गांव की लड़कियां आसानी से स्कूल पहुंच सके, इसके लिए सरकार ने उन्हें साइकिल बांटने की योजना शुरू की है. पर चैनपुर की चौपट व्यवस्था के कारण साइकिल नहीं बंटी. इस मामले की जानकारी प्रभात खबर द्वारा एसडीओ जयप्रकाश झा को देने के बाद उन्होंने जांच करने की बात कही है.
BREAKING NEWS
लीड ::::: नहीं बंटी साइकिल
लीड ::::: नहीं बंटी साइकिलचैनपुर के सरकारी गोदाम में रखी है 100 से अधिक साइकिलदर्जनों साइकिल में जंग लग रही है8 गुम 18 में जंग खा रही हैं साइकिल.प्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)चैनपुर प्रशासन सोया हुआ है. इसका उदाहरण सरकारी कार्यालय में जंग खा रही साइकिल है. 100 से अधिक साइकिल में जंग लग चुकी है. अब कबाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement