सिसई : सिसईमें ट्रैक्टर के डाला से दब कर मजदूर मरा8 गुम 3 में घटना स्थल पर लोगों की भीड़प्रतिनिधि, बसिया/सिसईबसिया व सिसई में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. बसिया में अधेड़ व सिसई में मजदूर की मौत हुई है. दोनों मामले में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पहली घटना में बसिया थाना क्षेत्र के पतुरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कोनवीर नवाटोली निवासी 35 वर्षीय रोमानुस डुंगडुंग की मौत हो गयी.
घटना बुधवार की देर रात की है. पुलिस को घटना की सूचना गुरुवार की सुबह को मिली. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में की. बताया जा रहा है कि रोमानुस रात को अपने घर जा रहा था. तभी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. रात व सुनसान जगह होने के कारण किसी को घटना की जानकारी रात को नहीं मिली. सुबह में लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. दूसरी घटना सिसई थाना क्षेत्र के कोंडेकरा गांव की है. यहां बुधवार की रात आठ बजे ट्रैक्टर के डाला से दब कर मजदूर 35 वर्षीय तेम्बा उरांव की मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि ये लोग ट्रैक्टर में बालू लाने गये थे. तभी पहाड़ के समीप ठोकर में ट्रैक्टर उछलने पर तेम्बा नीचे गिर गया. उसी के ऊपर ट्रैक्टर भी पलट गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. मजदूर की मौत को दबाने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, शव को कब्जे में ले लिया.