दलालों के चंगुल से बच कर चार माह बाद घर लौटी युवती फोटो फाइल:7एसआइएम:6-युवती को परिजनों को सौंपी दिल्ली पुलिसठेठइटांगर(सिमडेगा). चार माह पूर्व दिल्ली गयी युवती दलालों के चंगुल से बच कर दिल्ली पुलिस की सहायता से घर लौटी. दिल्ली पुलिस ने उक्त युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के बेलटोली निवासी पेरमुस डुंगडुंग की पुत्री इलोरिया डुंगडुंग चार माह पूर्व सिमडेगा गयी थी. इसी दौरान बस स्टैंड के निकट एक महिला से भेंट हुई. जो उसे काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले गयी. दिल्ली में उसे दलालों के हाथों बेच दिया गया. युवती को दिल्ली के एक घर में काम पर लगा दिया गया. जहां उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. किसी प्रकार युवती वहां से बच कर निकल गयी. दिल्ली के सड़कों पर भटक रही थी. इसी बीच किसी ने जनकपुरी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को अपने कब्जे में लेकर स्वयं सेवी संस्था अल्पावास निर्मल छाया के हवाले कर दिया. सारी जानकारी लेने के बाद जनकपुरी थाना की महिला पुलिस रेणु कुमारी एवं कांस्टेबल अनिल कुमार उक्त युवती को लेकर ठेठइटांगर थाना पहुंचे. इसके बाद ठेठइटांगर पुलिस के सहयोग से युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. युवती ने बताया कि बोलबा प्रखंड के बेलकुबा की रहने वाली एक महिला ने उसे रांची ले जाकर रोहित नामक युवक को सौंप दिया गया. जहां से रोहित ने उसे दिल्ली ले जाकर दलालों के हाथों बेच दिया.
दलालों के चंगुल से बच कर चार माह बाद घर लौटी युवती
दलालों के चंगुल से बच कर चार माह बाद घर लौटी युवती फोटो फाइल:7एसआइएम:6-युवती को परिजनों को सौंपी दिल्ली पुलिसठेठइटांगर(सिमडेगा). चार माह पूर्व दिल्ली गयी युवती दलालों के चंगुल से बच कर दिल्ली पुलिस की सहायता से घर लौटी. दिल्ली पुलिस ने उक्त युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक ठेठइटांगर थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement