19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप के नगर अध्यक्ष बने डॉ अशोक प्रियदर्शी

अभाविप के नगर अध्यक्ष बने डॉ अशोक प्रियदर्शी फोटो: 7 एसआईएम: 12- कार्यकर्ताओं को संबोधित करते डॉ प्रियदर्शी, 13- उपस्थित कार्यकर्ताप्रतिनिधिसिमडेगा़ शहरी क्षेत्र के गांधी मैदान स्थित संजीवनी कॉलेज में अखिल विद्यार्थी परिषद की एक बैठक परिषद के पूर्व नगर मंत्री गड्डू राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न पहलूओं पर विचार करने के […]

अभाविप के नगर अध्यक्ष बने डॉ अशोक प्रियदर्शी फोटो: 7 एसआईएम: 12- कार्यकर्ताओं को संबोधित करते डॉ प्रियदर्शी, 13- उपस्थित कार्यकर्ताप्रतिनिधिसिमडेगा़ शहरी क्षेत्र के गांधी मैदान स्थित संजीवनी कॉलेज में अखिल विद्यार्थी परिषद की एक बैठक परिषद के पूर्व नगर मंत्री गड्डू राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न पहलूओं पर विचार करने के बाद नयी समिति का गठन किया गया. नयी समिति में डॉ ब्रजेश प्रियदर्शी को नगर अध्यक्ष, प्रो विद्याशंकर, प्रो अशोक शर्मा, प्रो मनोज षाड़ंगी को नगर उपाध्यक्ष, राजकुमार लोहरा को नगर मंत्री, शशिकांत साह, आनंद तिर्की, प्रकायश ओहदार, मनीष पाठक को नगर सह मंत्री, भोला शंकर दास को मीडिया प्रभारी, प्रवीण यादव को नगर कोष प्रमुख, नरेश केवट को नगर कार्यक्रम प्रभारी, युगल किशोर मांझी को नगर जनजातीय प्रमुख, आशा तिर्की को नगर छात्रा प्रमुख, विनीता लकड़ा को सह नगर छात्रा प्रमुख, तेजनारायण सिंह को टीएसभीपी प्रमुख, रिंकी वर्मा को मुहल्ला संपर्क प्रमुख, अमीत कुमार गुप्ता को नगर कार्यालय मंत्री, करण सिंह व अग्निाश शर्मा को शोसल मीडिया प्रमुख, कुणाल केशरी, नजरूल आलम, रिंकी वर्मा, राहुल साह को नगर कार्य समिति में शामिल किया गया है. अपने अघ्यक्षीय भषण में डॉ प्रियदर्शी ने कहा कि परिषद का कार्य सभी को एकसूत्र में बांधना है. एकजुटता से चरित्र निर्माण भी करना है. उन्होंने चुने हुए प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे लोग नयी ऊर्जा से संस्था के लिए काम करें. इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री नीवन कुमार, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य लिपिका कुमारी, जिला संयोजक सुनिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें