कलश स्थापना 13 को, तैयारी जोरों परकुड़ू (लोहरदगा). जगत जननी मां अंबे की पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. भव्य पूजा पंडालों का निर्माण जोरों से चल रहा है. दूसरी तरफ मूर्तिकार माता की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. 13 अक्तूबर को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो जायेगा. शहरी क्षेत्र में मां शक्ति दुर्गा पूजा समिति, मां अंबे दुर्गापूजा समिति ब्लॉक मोड़, मां भवानी दुर्गा पूजा समिति देवी मंडप, जय माता दी पूजा समिति नीचे स्टैंड एवं केंद्रीय पूजा समिति दुर्गाबाड़ी में आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ सलगी, चांपी, अोपा, सुकुमार, लावागाई, जीमा, कोलसिमरी, जिंगी, ककरगढ़, हेंजला, चंदलासो समेत अन्य स्थानों पर पूजा पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा है. शांति समिति की बैठक नौ कोदुर्गापूजा एवं मुहर्रम को देखते हुए शांति समिति की बैठक शुक्रवार को थाना परिसर में होगी. थाना प्रभारी रामाशीष पासवान ने बताया कि दुर्गापूजा व मुहर्रम का त्योहार पूरे प्रखंड में अमन-चैन, आपसी सौहार्द्र भरे माहौल में मनाया जायेगा. बैठक में एसडीअो, एसडीपीअो समेत प्रखंड प्रशासन के अधिकारी सभी पूजा पंडालों के अध्यक्ष-सचिव, मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष-सचिव, कुड़ू के गणमान्य, शांति समिति के सदस्य, सम्मानित मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख समेत अन्य लोग शामिल होंगे.
BREAKING NEWS
कलश स्थापना 13 को, तैयारी जोरों पर
कलश स्थापना 13 को, तैयारी जोरों परकुड़ू (लोहरदगा). जगत जननी मां अंबे की पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. भव्य पूजा पंडालों का निर्माण जोरों से चल रहा है. दूसरी तरफ मूर्तिकार माता की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. 13 अक्तूबर को कलश स्थापना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement