23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवत्रि संस्कार कार्यक्रम हुआ

पवित्र संस्कार कार्यक्रम हुआ कामडारा. जीइएल चर्च कोटबो में पवित्र संस्कार कार्यक्र म खूंटी से आये बिशप जोलेन मार्शल तोपनो, गोविंदपुर पेरिश के फादर जेम्स गुड़िया, पादरी अमृत भेंगरा, दक्षिण पूर्व डायोसिस के सचिव तुरन सुरीन ने धार्मिक अनुष्ठान के साथ संस्कार दिवस संपन्न कराया. इसे पूर्व पूरोहिताें का भव्य स्वागत हुआ. बिशप जोलेन मार्शल […]

पवित्र संस्कार कार्यक्रम हुआ कामडारा. जीइएल चर्च कोटबो में पवित्र संस्कार कार्यक्र म खूंटी से आये बिशप जोलेन मार्शल तोपनो, गोविंदपुर पेरिश के फादर जेम्स गुड़िया, पादरी अमृत भेंगरा, दक्षिण पूर्व डायोसिस के सचिव तुरन सुरीन ने धार्मिक अनुष्ठान के साथ संस्कार दिवस संपन्न कराया. इसे पूर्व पूरोहिताें का भव्य स्वागत हुआ. बिशप जोलेन मार्शल गुड़िया ने मिस्सा पूजा करायी. फादर ओबेद तोपनो ने कहा कि ईश्वर की पूजा से मनुष्य को अन्न प्राप्त होता है. पूर्वजों की धरती पर ईश्वरीय कृपा से फसल की उपज होती है. उन्होंने लोगों से ईश्वर के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने की बात कही. जोलेन मार्शल तोपनो ने पवित्र जल छिड़काव कर प्रभु के भोज अनुष्ठान का कार्यक्रम किया. कहा की परमेश्वर का वचन के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. हम प्रतिदिन के जीवन को याद करते हैं. इससे हमें धार्मिक जीवन में आशीष मिलता है. मौके पर पादरी ए भेंगरा, टी सुरीन, अमित कंडुलना, मनोहर कंडुलना, शांति कंडुलना, रूबी साेरेंग सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें