स्टेट लेबल के आइटी क्विज में शामिल होगा राधेश्याम एनआइसी ने विद्यार्थियों के बीच आइटी क्विज कंप्टीशन कराया. राधेश्याम प्रथम, सतीश द्वितीय तथा सुधीर तृतीय स्थान पर रहे. 7 गुम 34 में विजेता को पुरस्कृत करते अतिथि7 गुम 35 में छात्रों को जानकारी देतेप्रतिनिधि, गुमला एनआइसी गुमला के तत्वावधान में बुधवार को गुमला के कार्तिक उरांव महाविद्यालय में एम. टाइड (आइटी क्विज) कंपटीशन का आयोजन किया गया. जिसमें यूजी व पीजी (अंडर ग्रेज्युशन व पोस्ट ग्रेज्युशन) के 122 विद्यार्थी शामिल हुए. इन विद्यार्थियों को 15-15 के ग्रुप में विभाजित क्विज कराया गया. कंप्यूटर से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के कुल 10 राउंड के क्विज में प्रथम राधेश्याम प्रसाद, द्वितीय सतीश कुमार साहू व तृतीय स्थान पर सुधीर कुमारी सोनी रहे. विजेता प्रतिभागियों को क्रमश: डुंगल, हेडफोन व पेन ड्राइव देकर पुरस्कृत किया गया. अन्य सभी शामिल प्रतिभागियों को गवर्मेंट ऑफ आइटी डिपार्टमेंट की ओर से प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीआइओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि इस अवसर पर झारखंड सरकार के निर्णयानुसार मंथ सेलिब्रेशन के तहत 15 अक्तूबर से 15 नवंबर तक झारखंड स्थापना दिवस मनाया जायेगा. साथ ही ई गवर्नेस के तहत ई मोबाइल गवर्नेस सर्विस लांच किया गया. इसके तहत राज्य के सभी जिले में आइटी क्विज कराया जा रहा है. क्विज में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को राज्य स्तर पर आयोजित क्विज में शामिल होने का अवसर मिलेगा. साथ ही उसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थी को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. इस दौरान डीआइओ ने विद्यार्थियों को कंप्यूटर से संबंधित कई ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी. मौके पर स्टेट से आये जैप आइटी के प्रेजेंटेटिव देवोलकर पाखी, रिशा चौधरी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमर हुडमरे तथा एनआइसी गुमला के आशुतोष राज व मनीष कुमार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
स्टेट लेबल के आइटी क्विज में शामिल होगा राधेश्याम
स्टेट लेबल के आइटी क्विज में शामिल होगा राधेश्याम एनआइसी ने विद्यार्थियों के बीच आइटी क्विज कंप्टीशन कराया. राधेश्याम प्रथम, सतीश द्वितीय तथा सुधीर तृतीय स्थान पर रहे. 7 गुम 34 में विजेता को पुरस्कृत करते अतिथि7 गुम 35 में छात्रों को जानकारी देतेप्रतिनिधि, गुमला एनआइसी गुमला के तत्वावधान में बुधवार को गुमला के कार्तिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement