खेल से आपसी सद्भाव बढ़ता है : फा जेवियर 17 गुम 3 में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि.बसिया. संत जोसेफ मैदान कोनवीर नवाटोली में बुधवार को तीन दिनी 19वां फादर रोनाल्ड बोसाइट मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. मुख्य अतिथि फादर डीन जेवियर एक्का ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उदघाटन किया. उदघाटन मैच संत जोसेफ स्कूल नवाटोली बनाम लचरागढ़ के बीच खेला गया. जिसमें नवाटोली ने लचरागढ़ को 3-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. फादर डीन जेवियर ने स्व बोसाइट की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा व खेल के क्षेत्र में अहम भूमिका निभायी है. ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया है. फादर एक्का ने कहा कि पढ़ाई के अलावे खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अपना कैरियर उज्जवल बना सकते हैं. खेल से आपसी सद्भाव बढ़ता है. उन्होने बच्चों को फादर रोनाल्ड का अनुशरण कर जीवन में अपनाने की अपील की. मौके पर ब्रदर सुशील, ब्रदर विजय, ब्रदर देवनीश, फा पात्रिक, फा एलेक्स, ललित उरांव, निर्मल इंदवार, कामिल मिंज, एलिस डुंगडुंग, पूनम टोप्पो, अनिमा गुड़िया, मेरी बाखला सहित सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.
खेल से आपसी सद्भाव बढ़ता है : फा जेवियर
खेल से आपसी सद्भाव बढ़ता है : फा जेवियर 17 गुम 3 में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि.बसिया. संत जोसेफ मैदान कोनवीर नवाटोली में बुधवार को तीन दिनी 19वां फादर रोनाल्ड बोसाइट मुन्ना फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. मुख्य अतिथि फादर डीन जेवियर एक्का ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उदघाटन किया. उदघाटन मैच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement