लीड :11::: 1526 आवेदनों की इंट्री करायेंजनवितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक हुई7 गुम 10 में निरीक्षण करते एसडीओ व बीडीओ.रायडीह. राजीव गांधी सभागार में बुधवार को जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ जयप्रकाश ने की. बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर पंजी संधारण करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से ग्राम सभा द्वारा आये 1526 आवेदन को एनआइसी में इंट्री कराने का निर्देश दिया. एसडीओ ने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों से कहा कि गरीब लाभुकों का नाम किसी भी स्थिति में छूटना नहीं चाहिए. वहीं खाद्य सुरक्षा में वैसे लाभुक का नाम इंट्री नहीं होनी चाहिए, जो पूरी तरह से संपन्न हैं. बैठक में उपरांत एसडीओ ने एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया. इस क्रम में गोदाम में चावल व चीनी की मात्रा की जांच की. जांच में सभी रिपोर्ट दुरूस्त मिलने पर संतोष प्रकट किया. एसडीओ के समक्ष सहायक गोदाम प्रबंधक प्रेम सिंह ने कहा कि चीनी की बोरी में पचास पैकेट एवरेज मिलता है. लेकिन कुछ बोरियो में पचास से कम पैकेट निकलता है. जिससे मुझे वितरण में परेशानी का सामना करना पड़ता है. एसडीओ इसका समाधान शीघ्र कराने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह, बीसीओ अस्फाक अहमद, साबिर हसन, तनवीर नाज, असगर अली, जगदीश सिंह सहित सभी डीलर मौजूद थे.
लीड :11::: 1526 आवेदनों की इंट्री करायें
लीड :11::: 1526 आवेदनों की इंट्री करायेंजनवितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक हुई7 गुम 10 में निरीक्षण करते एसडीओ व बीडीओ.रायडीह. राजीव गांधी सभागार में बुधवार को जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ जयप्रकाश ने की. बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर पंजी संधारण करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड के विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement