:6:::: अपेक्षानुरूप नहीं हुआ विकासफोटो 7 एस आई एम बानो 1 मुखिया अनुप बेक 7 एस आई एम बानो 2 दूसरे स्थान पर रहे आलोक बागे, 7 एस आई एम बानो 3 मनोहर प्रसाद 7 एस आई एम बानो 4 विश्राम सिंह 7 एस आई एम बानो 5 बानपुर जानेवाली जर्जर सड़क 7 एस आई एम बानो 6 कोलेबिरा पंचायत भवनकोलेबिरा/बानो. झारखंड राज्य गठन के पश्चात हुए पंचायत चुनाव के पांच साल पूरे होने को हैं. दूसरे पंचायत चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. ऐसे में कोलेबिरा पंचायत का विकास अपेक्षा के अनुरूप नहीं हुआ. पंचायत की अाबादी 7729 है. इसमें वार्ड की संख्या 12 से बढ़ा कर 15 किया गया है. पंचायत में सेमर टोली, जामटोली, बानपुर, कुटरटोली, पोढ़ाचोली, कल्हाटोली व पीठरटोली ग्राम आते हैं. स्वास्थ्य सेवा बदतर है. गांव में चिकित्सक नहीं रहते हैं. पंचायत को जोड़नेवाली सड़क की स्थिति कई गांव में खराब है. पेयजल व सिंचाई की सुमचित व्यवस्था नहीं हैं. कोलेबिरा डैम से सिचाई नहीं होती है. पानी निकासी के स्थान पर लीकेज होने से पानी बेकार बह जाता है. वहीं कई स्थानों में नहर भी खराब हो गया है. डैम का जलस्तर दिनोंदिन नीचे जा रहा है. इससे कुदरडेगा व बनडीपा क्षेत्र प्रभावित होता है. किसानों को डैम का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. कोलेबिरा अस्पताल में महिला चिकित्सक की कमी है. एनएच 143 से बानपुर तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य कई वषों से अधूरा है. पंचायत में कांजी हाउस की व्यवस्था नहीं है. मवेशी लावरिस हालत में मुख्य चौक में पड़े रहते हैं. किसानों के फसल को नुकसान पहुंचाते रहते हैं.यथासंभव विकास का प्रयास किया : मुखिया मुखिया अनुपम बेक ने पांच साल में विकास का दावा करते हुए कहा कि सरकार से मिलनेवाला अधिकार व फंड का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाया है. 300 लोगों को वृद्धापेंशन दिलाने का कार्य किया है. जामटोली में मिनी जलापूर्ति चालू कराया. कोलेबिरा चौक में लाइट की व्यवस्था व पंचायत के गांव में शौचालय का निर्माण कराया है. सरकार के द्बारा मिली राशि पूरा खर्च किया गया.समुचित विकास नहीं हुआ : आलोक बागे दूसरे स्थान पर रहे अालोक बागे ने कहा कि पंचायत का समुचित विकास नहीं हुआ. कृषि के क्षेत्र में पंचायत अभी भी पिछड़ा हुआ है. ग्राम सभा की बैठक सही से नहीं की गयी है. ग्रामीणों के नजर में पंचायत का हाल मनोहर प्रसाद ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद लगा था कि पंचायत उन्नति के शिखर पर रहेगा. लेकिन पंचायत चुनाव का कोई लाभ नहीं हुआ. लोगों के उम्मीद पर जनप्रतिनिधि खरे नहीं उतरे. बसुधरा देवी ने कहा कि पंचायत चुनाव का लाभ मिला है. पेयजल के लिए चापानल लगाया गया है. नालियों की सफाई की गयी. बानपुर के विश्राम सिंह व कुदुंडेगा के रमेश साहू ने कहा कि विकास तो नहीं, लेकिन भ्रष्टाचार का ग्राफ काफी बढ़ गया है. छात्र-छात्राओं को जाति, आय व अावासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए महीनों दौड़ना पड़ रहा है. पंचायत एक नजर में कोलेबिरा प्रखंड पंचायत कोलेबिरा, जनसंख्या 7729, वार्ड 15, आरक्षित एसटी आरक्षण महिला, बीपीएलधारी 1037 जॉब कार्डधारी 1050, जनवितरण प्रणाली सात, हाई स्कूल एक, कॉलेज एक, बुनियादी विद्यालय उर्दू विद्यालय एक, बालिका विद्यालय एक, मध्य विद्यालय दो, अल्संख्यक एक व अभियान विद्यालय तीन है़
BREAKING NEWS
:6:::: अपेक्षानुरूप नहीं हुआ विकास
:6:::: अपेक्षानुरूप नहीं हुआ विकासफोटो 7 एस आई एम बानो 1 मुखिया अनुप बेक 7 एस आई एम बानो 2 दूसरे स्थान पर रहे आलोक बागे, 7 एस आई एम बानो 3 मनोहर प्रसाद 7 एस आई एम बानो 4 विश्राम सिंह 7 एस आई एम बानो 5 बानपुर जानेवाली जर्जर सड़क 7 एस आई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement