30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :4:::: खेल में जिला अग्रणी है: एसपी

लीड :4:::: खेल में जिला अग्रणी है: एसपी 7 गुम 18 में मंच पर बैठे अतिथिप्रतिनिधि, भरनोसामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को हाई स्कूल मैदान में खेला गया. मुख्य अतिथि एसपी भीमसेन टुटी व विशिष्ट अतिथि एएसपी पवन सिंह व जिप उपाध्यक्ष उषा देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर […]

लीड :4:::: खेल में जिला अग्रणी है: एसपी 7 गुम 18 में मंच पर बैठे अतिथिप्रतिनिधि, भरनोसामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को हाई स्कूल मैदान में खेला गया. मुख्य अतिथि एसपी भीमसेन टुटी व विशिष्ट अतिथि एएसपी पवन सिंह व जिप उपाध्यक्ष उषा देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मैच सरना क्लब भरनो बनाम जूनियर ब्रदर्स क्लब समसेरा के बीच हुआ. जिसमें सरना क्लब ने जूनियर ब्रदर्स को 3-1 से पराजित कर विजेता रहा. एसपी ने कहा कि जिला में खिलाड़ियों की कमी नहीं है. खेल जगत पर गुमला जिला अग्रणी स्थान रखता है. टूर्नामेंट से प्रखंड के खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत टूर्नामेंट के विजेता व उप विजेता टीम को जिला स्तरीय टूर्नामेंट में मौका दिया जायेगा. श्री टुटी ने खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग करने की बातें कही. जिप उपाध्यक्ष उषा देवी ने कहा कि प्रशासन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट से पुलिस व जनता के बीच की दूरियां कम होंगी. पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा. यह पहल सराहनीय पहल है. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत केजीवी की छात्राओं ने किया. टूर्नामेंट में विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन सुषमा नाग ने किया. मौके पर हरिनंदन ओहदार, थाना प्रभारी नित्यानंद महतो, सिसई थाना प्रभारी अशोक कुमार, भोला केसरी, रामधन साव, संतोष पंडा, चिलगु उरांव, साबीर फरास, अजहर अली, लखन सिंह सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें