Advertisement
होटल में छापा, 400 बोतल शराब बरामद
गिरिडीह/बेंगाबाद : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर झलकडीहा स्थित मां वैष्णव होटल में सोमवार को एसडीपीओ राजकुमार मेहता व उत्पाद विभाग के अधीक्षक राजीव गौड ने छापा मारा. यहां से लगभग 400 बोतल विदेशी शराब व बीयर बरामद की है. होटल संचालक के खिलाफ बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस व उत्पाद विभाग […]
गिरिडीह/बेंगाबाद : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर झलकडीहा स्थित मां वैष्णव होटल में सोमवार को एसडीपीओ राजकुमार मेहता व उत्पाद विभाग के अधीक्षक राजीव गौड ने छापा मारा.
यहां से लगभग 400 बोतल विदेशी शराब व बीयर बरामद की है. होटल संचालक के खिलाफ बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस व उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में आयी शिकायत के आधार पर की है. एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि मां वैष्णव होटल लाइन होटल एक विद्यालय के ठीक बगल में स्थित है.
सुबह से शाम तक यहां शराब की बिक्री से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इसी के आलोक में सोमवार को यहां छापा मारा गया. होटल का संचालक तो फरार हो गया, लेकिन उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement