13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: श्याम बाबा के जयकारे से गूंजा शहर

Dhanbad News: हीरापुर से झरिया श्याम धाम तक निकली निसान यात्रा

Dhanbad News: हीरापुर से झरिया श्याम धाम तक निकली निसान यात्राDhanbad News: ‘हारे के सहारे, खाटू श्याम हमारे और जय श्री श्याम के जयकारे’ से शनिवार को धनबाद शहर गुंजायमान रहा. हीरापुर श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति की ओर से हीरापुर से झरिया श्याम धाम तक 155वीं श्री श्याम ध्वज (निसान) यात्रा निकाली गयी. श्याम भक्त नाचते, गाते और श्याम नाम का जप करते हुए पदयात्रा कर रहे थे. ‘श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम…, मेरे श्याम आयेंगे सवार…, रंग दे चुनरिया मेरे श्याम…’ जैसे भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

1351 भक्तों ने उठाया निसान

यात्रा में 1351 श्याम भक्तों ने निसान उठाया. श्याम निशान पदयात्रा, तुलसी विवाह और बड़ी एकादशी पर बाबा श्याम के जन्मोत्सव का दिव्य संगम देखने को मिला. हीरापुर से झरिया श्री खाटू श्याम धाम तक पदयात्रा की गयी. झरिया धाम में विराजे बाबा श्याम के चरण पर निशान अर्पित किये गये.

जगह-जगह स्वागत हुआ

निसान यात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत जगह-जगह पर संस्थाओं द्वारा किया गया. फल, शरबत, फ्रूटी, जलपान, चाय एवं प्रसाद की व्यवस्था गयी थी. रामगढ़ की प्रसिद्ध सुनामी बैंड टीम ने अपनी धुनों से भक्ति के रंग को और गाढ़ा कर दिया. झरिया श्याम धाम पहुंचकर बाबा का सामूहिक दर्शन और प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ. श्याम बाबा का अलौकिक शृंगार किया गया. मोर मुकुट, पुष्पमाला, रत्नजटित आभूषण और दीपों की रोशनी में नहाया दरबार श्रद्धालुओं के मन को मोह रहा था.

आयोजन में इनका रहा योगदान

मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि श्री श्याम बाबा की यह ध्वजा यात्रा भक्ति,अनुशासन और सेवा का संगम है, जो सच्चे मन से बाबा को पुकारता है, बाबा उसके जीवन में चमत्कार कर देते हैं. सचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि हीरापुर से झरिया तक भव्य यात्रा निकाली गयी. आयोजन में मुख्य रूप से कृष्णा अग्रवाल, विनय अग्रवाल, पंकज भुवानिया, रविन्द्र गोयल उर्फ गुड्डू, अजय मित्तल, दिनेश मोदी, विवेक अग्रवाल, बाबू मित्तल, शंभु अग्रवाल, ललित मोदी, ऋतु श्रीवास्तवा, अरुण केजरीवाल, संजीव जिंदल, सचिन गुप्ता, अलका देवी, सरोज देवी, यशिका कुमारी, अजय तायल, अमित मोदी, परमानंद रॉय, आदित्य गोयल, रोहित मित्तल, केशव गुप्ता, बिट्टू लाडिया, अजय राय, कल्लू राठी, सम्पूर्ण दत्ता, अनुज अग्रवाल, रंजू राय, अमन अग्रवाल, अजय अग्रवाल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel