गुरुवार को सारठ प्रखंड में दिखा स्वघोषित छुट्टी जैसा नजारा
Advertisement
बीडीओ के चैंबर में लटका था ताला, लौट गये लोग
गुरुवार को सारठ प्रखंड में दिखा स्वघोषित छुट्टी जैसा नजारा बीपीआरओ, बीपीओ व जेइ भी नहीं थे अपने चैंबर में दूर-दराज से आये लोगों को लौटना पड़ा निराश सारठ : बुधवार को महाशिवरात्रि की छु्ट्टी थी. गुरुवार कोई अवकाश नहीं था, लेकिन सारठ प्रखंड कार्यालय के अधिकारी और कर्मी कार्यालय में नहीं थे. बीडीओ, बीपीआरओ, […]
बीपीआरओ, बीपीओ व जेइ भी नहीं थे अपने चैंबर में
दूर-दराज से आये लोगों को लौटना पड़ा निराश
सारठ : बुधवार को महाशिवरात्रि की छु्ट्टी थी. गुरुवार कोई अवकाश नहीं था, लेकिन सारठ प्रखंड कार्यालय के अधिकारी और कर्मी कार्यालय में नहीं थे. बीडीओ, बीपीआरओ, बीपीओ व अभियंता कार्यालय में ताला लटका था. प्रखंड कार्यालय के अधिकतर कंप्यूटर ऑपरेटर भी अपने स्थान पर नहीं थे. वही बीडीओ कार्यालय के दो सहायक गायब थे. आधार बनाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर गायब थे. इसकी वजह से कई ग्रामीण काफी इंतजार के बाद बिना आधार कार्ड बनाये ही वापस लौट गये. ग्रामीणों की माने तो कहा गया कि जब भी किसी दिन अवकाश होता हैं तो दूसरे दिन यही हालत रहती है.
प्रखंड कार्यालय में यदि बीडीओ नहीं होती हैं तो लोगों की शिकायत लेने वाला कोई नहीं होता है. बीपीआरओ, बीपीओ, जेइ लोग गुरुवार को कहां थे, ये बताने वाला कोई नहीं मिला. नियम के तहत मूवमेंट रजिस्टर में इसका जिक्र होना चाहिए कि कौन कहां है.
कहती हैं बीडीओ
मोबाइल पर बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने कहा किघर में फिसल जाने के कारण उनके पैर में मोच आ गयी है. अस्वस्थ रहने के कारण वे कार्यालय नहीं आ पायी हैं. छुट्टी के लिए जिले को आवेदन भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement