अवैध वसूली. प्रभात खबर के स्टिंग में हुआ खुलासा
Advertisement
चेक पर साइन कराने के लिए नजराना ले रहा था कर्मचारी
अवैध वसूली. प्रभात खबर के स्टिंग में हुआ खुलासा मोहनपुर में पहले रिश्वतखोरी के आरोप में हुआ था निलंबित चेक स्लिप पर अनुशंसा करने के नाम पर कर्मचारी से कर रहा था वसूली सारठ प्रखंड व अंचल कार्यालय में मुख्यालय दिवस का हाल सारठ : आम लोगों की छोटी-बड़ी समस्या के समाधान के लिए प्रखंड […]
मोहनपुर में पहले रिश्वतखोरी के आरोप में हुआ था निलंबित
चेक स्लिप पर अनुशंसा करने के नाम पर कर्मचारी से कर रहा था वसूली
सारठ प्रखंड व अंचल कार्यालय में मुख्यालय दिवस का हाल
सारठ : आम लोगों की छोटी-बड़ी समस्या के समाधान के लिए प्रखंड में हर मंगलवार को मुख्यालय दिवस मनाया जाता है. इस दिन सभी अधिकारी व कर्मी मुख्यालय में रह कर लोगों की समस्या सुनते हैं. सारठ प्रखंड में जनता को समस्याओं के समाधान के लिए कर्मियों को नजराना देना पड़ता है. मंगलवार को भी यह नजारा दिखा, जब योजनाओं व चेक स्लिप पर अनुशंसा करने के लिए किसानों व लाभुकों से हलका तीन, सात व 10 के राजस्व कर्मचारी प्रभु हांसदा ने चेक स्लिप पर अनुशंसा के लिये 20 से 50 रुपये वसूले. जिन लाभुकों ने पैसे नहीं दिये, उनका काम टाल दिया गया. किसान संजय मंडल ने बताया कि 15 दिन पहले चेक स्लिप पर अनुशंसा करने के लिये दिया था,
लेकिन पैसा नहीं देने की वजह से उनका काम नहीं हुआ. कई ग्रामीणों ने सीओ से कर्मचारी प्रभु हांसदा के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत की है. बता दें कि कर्मचारी प्रभु हांसदा मोहनपुर में पदस्थापन के दौरान रसीद काटने में रिश्वत मांगने के आरोप में पहले भी निलंबित हो चुके हैं. उन्हें डीसी ने निलंबित किया था. उधर, कर्मचारी प्रभु हांसदा ने अवैध वसूली के आरोप को निराधार बताया. कहा कि किसी को उधार पैसे दिये थे, वही पैसा वापस ले रहा था.
सीओ ने कहा : होगी कार्रवाई
सीओ धनंजय पाठक ने कहा कि संबंधित कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिली है. शो-कॉज किया जा रहा है. जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement