कसमार :कसमार प्रखंड के मंजुरा स्थित रामलखन टुंगरी में शुक्रवार को टुसु मेला लगाया गया. इसमें कसमार, जरीडीह व पेटरवार प्रखंड के हजारों श्रद्धालु टुसू के साथ पहुंचे. मेला में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, गोमिया विधायक बबिता देवी, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुणानंद महतो, प्रमुख विजय किशोर गौतम व मुखिया नरेश कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Advertisement
”पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा रामलखन टुंगरी”
कसमार :कसमार प्रखंड के मंजुरा स्थित रामलखन टुंगरी में शुक्रवार को टुसु मेला लगाया गया. इसमें कसमार, जरीडीह व पेटरवार प्रखंड के हजारों श्रद्धालु टुसू के साथ पहुंचे. मेला में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, गोमिया विधायक बबिता देवी, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुणानंद […]
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा : रामलखन टुंगरी में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, इसलिए इस धार्मिक आस्था से जुड़े इस स्थल को विकसित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे.
गोमिया विधायक बबिता देवी व पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने रामलखन टुंगरी को पर्यटन स्थल बनाकर इस स्थल का सौंदर्यीकरण करने की बात कही .
आजसू नेता डॉ लंबोदर महतो ने कहा : रामलखन टुंगरी के विकास के लिए झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री को पूर्व में पत्र लिख चुके हैं, जल्द ही इस स्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा मिलेगा.
मेला में आये सभी टुसुओं को मेला कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा रामलखन टुंगरी मंदिर के सामने विधायक मद से बननेवाले विवाह मंडप निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायकद्वय व प्रतिनिधियों ने किया.
मौके पर जिप सदस्य जगदीश महतो , कौशल्या देवी , अमरदीप महाराज , अभिसर महतो , सिकंदर कपरदार , अशरफ अली , दिलीप हेम्ब्रम , राजू महतो , माणकि महतो , गंगाधर बैठा , रमेश महाराज , उमेश महतो , महानंद महतो , सूरज जायसवाल व अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement