वाहन सहित चालक फरार, पुलिस छानबीन में जुटी
Advertisement
बोलरो की ठोकर से बुजुर्ग जख्मी
वाहन सहित चालक फरार, पुलिस छानबीन में जुटी सुपौल : विकास की दौर में सड़कों को चकाचक कर दिया गया है. जहां वाहन फर्राटे भर रही है. लेकिन चालक द्वारा ट्रैफिक नियम के अनुपालन नहीं किये जाने से आये दिन सड़क दुर्घटना में व्यापक वृद्धि देखी जा रही है. सदर थाना क्षेत्र के कर्णपुर – […]
सुपौल : विकास की दौर में सड़कों को चकाचक कर दिया गया है. जहां वाहन फर्राटे भर रही है. लेकिन चालक द्वारा ट्रैफिक नियम के अनुपालन नहीं किये जाने से आये दिन सड़क दुर्घटना में व्यापक वृद्धि देखी जा रही है. सदर थाना क्षेत्र के कर्णपुर – राजनपुर पथ में सोमवार को बेलोरो चालक ने बुजुर्ग को ठोकर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मामले पर जख्मी दिगंबर झा के परिजनों ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर वाहन चालक व वाहन मालिक पर समुचित कार्रवाई की मांग की है.
दिये आवेदन में आवेदक संजय कुमार ने बताया है कि जख्मी श्री झा अपने घर के समीप आम का बगीचा देखने जा रहे थे. जहां सुखपुर गांव की ओर से आ रही बोलेरो संख्या बी आर – 11 डब्लू 8206 ने श्री झा को रौंदते हुए वाहन को छोड़ भाग निकला. इधर समीप के खेतों में कार्य कर मजदूरों ने जख्मी के चीख की आवाज सुन दौड़ पड़े. जहां घायल श्री झा को सदर अस्पताल लाया गया. श्री झा की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार हेतु डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया.
जिंदगी व मौत से जूझ रहा जख्मी:
आवेदक संजय ने बताया कि जख्मी जिंदगी व मौत से जूझ रहा है. बताया कि सदर अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण घायल श्री झा को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया कि डीएमसीएच ले जाने के उपरांत चिकित्सकों ने जख्मी की स्थिति गंभीर देख बाहर रेफर ले जाने को कहा. जहां घायल श्री झा के परिजनों ने उन्हें उपचार को लेकर आइजीएमएस पटना में भरती कराया है. 48 घंटे बीत जाने के बाद भी जख्मी की हालत गंभीर बनी हुई है. इस बीच घटना स्थल पर वाहन को छोड़ फरार हुए चालक ने घटना के कुछ घंटे बाद ही मौका पाकर चंद लोगों के सहयोग से वाहन लेकर भागने में सफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement