मवेशी से लदा वाहन पलटा, चालक मरा
Advertisement
रेलवे समपार पर नहीं बन सका ओवरब्रिज
मवेशी से लदा वाहन पलटा, चालक मरा चार लोग गंभीर जदिया (सुपौल) : अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पथ पर सोमवार को बघेली पंचायत के रघुनाथपुर गांव समीप एक मवेशी लदा वाहन पलट गया. इस घटना में चालक सह मालिक की मौत हो गयी, जबकि वाहन पर चार मवेशी व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. […]
चार लोग गंभीर
जदिया (सुपौल) : अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पथ पर सोमवार को बघेली पंचायत के रघुनाथपुर गांव समीप एक मवेशी लदा वाहन पलट गया. इस घटना में चालक सह मालिक की मौत हो गयी, जबकि वाहन पर चार मवेशी व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खूंट गांव निवासी सुरेंद्र साह (33) मैजिक परÂ बाकी पेज 15 पर
मवेशी से लदा…
जदिया पंचायत के फुलकहा गांव से मवेशी लाद कर बनमनखी मवेशी हाट जा रहा था. रघुनाथपुर के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इससे मौके पर ही मैजिक चालक सह मालिक सुरेंद्र साह की मौत हो गयी, जबकि मैजिक पर सवार मवेशी व्यवसायी फुलकाहा निवासी मो नुरुल, मो गफ्फार, कुमारखंड थाना क्षेत्र स्थित पुरैनी पंचायत के टपरा टोला रहमानपुर निवासी मो गुलो व बघेली गांव निवासी मो इस्लाम खां जख्मी हो गये.
आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलों को ऑटो पर लाद कर जदिया लाया गया, जहां सभी जख्मी का उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जदिया थाना के सअनि वाल्मिकी शर्मा सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. साथ ही शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सुपौल भेज दिया. सअनि ने घटना स्थल से दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. वहीं त्रिवेणीगंज सीओ वीरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत कोरियापट्टी पश्चिम के मुखिया की ओर से तीन हजार की सहायता राशि दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement