8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेढ दर्जन पैक्स ने गोदाम निर्माण की उठा ली राशि

.जिले में स्वीकृत पैक्स गोदाम निर्माण का कार्य पूरा होने के पहले ही गड़बड़झाला का मामला सामने आने लगा है. डेढ दर्जन से अधिक पैक्स में गोदाम निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की राशि का निकासी हो चुका है. इसके बावजूद अब तक किसी भी स्थान पर निर्माण शुरू नहीं हो सका है. योजना का मुख्य उद्देश्य धान अधिप्राप्ति को सुचारू बनाना, भंडारण क्षमता बढ़ाना और किसानों को समय पर लाभ पहुंचाना था.

प्रतिनिधि,सीवान.जिले में स्वीकृत पैक्स गोदाम निर्माण का कार्य पूरा होने के पहले ही गड़बड़झाला का मामला सामने आने लगा है. डेढ दर्जन से अधिक पैक्स में गोदाम निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की राशि का निकासी हो चुका है. इसके बावजूद अब तक किसी भी स्थान पर निर्माण शुरू नहीं हो सका है. योजना का मुख्य उद्देश्य धान अधिप्राप्ति को सुचारू बनाना, भंडारण क्षमता बढ़ाना और किसानों को समय पर लाभ पहुंचाना था. वर्तमान हालात यह हैं कि संबंधित अभियंता फाइलों में लेआउट तैयार कर औपचारिकता निभा रहे हैं, जबकि वास्तविक रूप से निर्माण कार्य शुरू कराने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं दिख रही. भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता क्षेत्र में निरीक्षण करने तक नहीं पहुंचते है. अगस्त में 38 गोदाम निर्माण की मिली स्वीकृति अगस्त में सहकारिता विभाग द्वारा कुल 38 पैक्स में गोदाम के निर्माण की अनुमति दी गई थी. इन गोदामों के निर्माण पर लगभग 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च होनी है.योजना के तहत 200 , 500 तथा 1000 टन क्षमता के गोदामों का निर्माण प्रस्तावित है. अनुमति मिलने के बाद तत्कालीन विभागीय मंत्री द्वारा गोदाम निर्माण का शिलान्यास भी किया गया था.लेकिन शिलान्यास के कई माह बीत जाने के बावजूद निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. छह गोदाम का अभी तक नहीं हो पाया है निर्माण शुरू विभाग द्वारा मार्च तक योजना पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.वित्तीय वर्ष 2025-26 में 37 गोदाम निर्माण को लेकर स्वीकृति प्रदान की गयी है.इसमें से 25 गोदाम का निर्माण को लेकर ले-आउट पूरी कर ली गयी है.चार का प्लींथ तक निर्माण भी पूरी हो गयी है.छह गोदामों का निर्माण अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है.वहीं दो समितियों में गोदाम निर्माण को लेकर भूमि उपलब्ध कराने के लिये अंचलाधिकारी से संपर्क किया जा रहा है.अगर वर्ष 2011 से अब तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो 218 में से 147 गोदाम का निर्माण पूरी कर ली गयी है.15 का कार्य छत तक पहुंच गया है.दो का लिंटर तक कार्य हो गया है.अभी तक 14 गोदाम निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है.13 का प्लींथ तक कार्य हो गया है. संयुक्त निबंधक को भी सहायक अभियंता ने नहीं दी जानकारी नवंबर 2025 में सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ब्रजेश पटेल को पत्र लिखकर कृषि रोड मैप के अंतर्गत प्रस्तावित गोदामों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा का हवाला देते हुए विस्तृत प्रतिवेदन मांगा था. निर्माणाधीन एवं प्रक्रियाधीन कुल 37 गोदामों के निर्माण प्रगति तीन दिनों में देने को कहा गया. विभाग द्वारा बार-बार जानकारी मांगे जाने के बाद भी स्थिति यथावत बनी हुई है.पिछले दिनों आयोजित समीक्षा बैठक में भी गोदाम निर्माण का मामला प्रमुखता से उठाया गया था. बैठक में अधिकारियों ने निर्माण कार्य में हो रही देरी पर चिंता जताई और शीघ्र कार्य शुरू कराने की आवश्यकता पर बल दिया था. भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ब्रजेश पटेल ने कहा कि अधिकांश पैक्स गोदामों का लेआउट तैयार करा दिया गया है और अध्यक्षों एवं प्रबंधकों को लगातार निर्देश दिया जा रहा है कि वे निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करें. बोले संयुक्त निबंधक सभी पैक्स में गोदाम निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है.लेआउट तैयार होने के बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होना गंभीर मामला है.भवन निर्माण के एसडीओ से निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी गई थी, लेकिन रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है. विभाग ने मार्च तक योजना पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया है, किंतु पैक्स की अक्रियाशीलता के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है.जिससे अन्य पैक्स के गोदाम स्वीकृति की प्रक्रिया भी बाधित हो रही है. सैयद मसरूक आलम, संयुक्त निबंधक सारण प्रमंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel