7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइड्रा मिलर की चपेट में आने से डॉक्टर की मौत

थाना क्षेत्र के हसनपुरवा गांव में बुधवार को सड़क हादसे में 77 वर्षीय चिकित्सक धर्मनाथ पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि डॉ पांडेय गोपालपुर बाजार से अपने घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार हाइड्रा मिलर (मिश्रण मशीन) की जोरदार टक्कर से वह गम्भीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां रास्ते में ही वह दम तोड़ दिया

प्रतिनिधि. हुसैनगंज. थाना क्षेत्र के हसनपुरवा गांव में बुधवार को सड़क हादसे में 77 वर्षीय चिकित्सक धर्मनाथ पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि डॉ पांडेय गोपालपुर बाजार से अपने घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार हाइड्रा मिलर (मिश्रण मशीन) की जोरदार टक्कर से वह गम्भीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां रास्ते में ही वह दम तोड़ दिया. घटना के बाद पास के गांव में डेरा डाले ठेकेदार भी फरार हो गया. हादसे के बाद मशीन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच यीई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हो गया. मृतक डॉ. धर्मनाथ पांडेय गोपालपुर में अपना क्लिनिक चलाते थे. उनके परिवार में दो पुत्रियां है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना पर पुलिस देर से पहुंची. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है .इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कुमार अनूप, शम्भु सिंह, मनोज सिंह, बसीरूदीन सिद्दीकी, रामाकांत साह, महाराजा दूबे, अजमत अली ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel