आशुतोष कुमार/नवादा/बिहार: गुरुवार की शाम नवादा बायपास पर तीन बाइक सवार युवकों ने ठंड के बावजूद खतरनाक स्टंट किए. सर्दी के मौसम में तापमान काफी कम था लेकिन युवकों ने बाइक की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी. स्टंट करते हुए उनका प्रदर्शन बेहद जोखिम भरा था और आस-पास चल रहे दूसरे गाड़ी के ड्राइवरों के लिए भी खतरा पैदा कर रहा था. इस दौरान एक राहगीर ने उनकी घातक हरकतें देखीं और तुरंत उन्हें चेतावनी दी और वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

