Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की अगर बात करें तो इन्हें अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. ये सिर्फ एक महान पॉलिटिशियन और शिक्षक ही नहीं थे बल्कि मानव स्वभाव की भी काफी गहराई से समझ रखते थे. मानवजाति की भलाई के लिए अपने जीवनकाल के दौरान इन्होंने कई तरह की बातें कहीं जो आज के समय में भी हमें सही रास्ता दिखाने का काम करते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में जीवन, सफलता और पैसों से जुड़े कई गहरी बातें बताई हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कोई भी इंसान अचानक से अमीर नहीं बन जाता है, बल्कि अमीर बनने से पहले उसमें कई तरह के बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. वे कहते हैं अगर आपको किसी भी इंसान में ये बदलाव दिखने लगे तो समझ लें कि वह सफलता और पैसों क तरफ तेजी से बढ़ रहा है. तो चलिए जानते हैं किसी भी व्यक्ति में दिखने वाले ये खास बदलाव जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि सामने वाला इंसान जल्द सफल और अमीर बनने वाला है.
सोचने का तरीका बदल जाता है
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जब कोई इंसान अमीर बनने वाला होता है तो उसकी सोच पूरी तरह से बदल जाती है. वह छोटी-छोटी बातों या फिर चीजों में उलझा हुआ नहीं रहता है बल्कि वह आने वाले बेहतर जीवन को देखना सीख जाता है. इस समय वह जीवन में आपने वाली समस्याओं से परेशान नहीं होता है बल्कि इस हालात को भी सीखने का एक मौका समझता है. आज अगर वह किसी काम को कर रहा है तो पहले यह सोच लेता है कि क्या आने वाले समय में उसे इससे फायदा होगा या फिर नहीं. अमीर और सफल बनने से पहले उसकी निगेटिव सोच पॉजिटिव हो जाती है और साथ ही उसका डर भी कॉन्फिडेंस में बदल जाता है.
समय की कीमत समझ आने लगती है
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो भी इंसान समय की इज्जत करना सीख जाता है सफलता खुद चलकर उसके पास चली आती है. जब कोई इंसान अमीर बनने वाला होता है तो वह फालतू की बातों, अपनी बुरी आदतों और उन लोगों से दूरी बना लेता है जो उसके समय को बर्बाद कर रहे हैं. वह अपने हर दिन और समय को सही तरीके से इस्तेमाल करने में लगा रहता है और उसकी कोशिश यही रहती है कि वह अपने हर काम को समय रहते ही पूरा कर ले.
खर्च करने से पहले सोचने की आदत
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पैसा उसी के पास टिकता है जो उसे काफी सोच-समझकर खर्च करता है. जब कोई इंसान अमीर बनने वाला होता है तो वह दिखावे की चीजों पर पैसे खर्च करना बंद कर देता है. उसे जरूरत और चाहत के बीच फर्क समझ में आने लगता है. अमीर होने से पहले कोई भी व्यक्ति पैसों की बचत करना शुरू कर देता है और साथ ही उसे सही जगह पर खर्च करना भी सीख जाता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ये 3 गलतियां इंसान को बना देती हैं हंसी का पात्र, समाज में पहचान और इज्जत दोनों हो जाती हैं खत्म
खुद पर काम करना शुरू कर देता है
चाणक्य नीति के अनुसार जो भी इंसान जीवन में सफल होता है वह सबसे पहले खुद को सुधारता है. जब कोई इंसान अमीर बनने वाला होता है तो वह अपनी नॉलेज, स्किल्स और एक्सपीरियंस को बढ़ाने में अपना सारा ध्यान देने लगता है. वह जीवन में कभी भी नई चीजें सीखने से पीछे नहीं हटता है और अपनी गलतियों से सीखना उसकी एक आदत बन जाती है. उसकी यही आदत उसे दूसरों की तुलना में अलग और एक बेहतर इंसान बनाती है.
चुनता है सही लोगों की संगति
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में किसी भी व्यक्ति के संगति पर काफी काफी जोर दिया है. वे कहते हैं कि अमीर बनने से पहले एक व्यक्ति उन लोगों के साथ रहना पसंद करता है तो उसे जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे. वह उन लोगों से दूरी बनाने लगता है जिनकी सोच निगेटिव है या फिर जो आलसी हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं सही लोगों की संगति उसे सही दिशा में सोचने और काम करने में मदद करती है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

