Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की अगर बात करें तो उन्हें अपने समय के सबसे ज्ञानी पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. मानवजाति की भलाई के लिए उन्होंने कई तरह की बातें कहीं थीं जिन्हें हम आज के समय में चाणक्य नीति के नाम से भी जानते हैं. कहा जाता है अगर किसी भी इंसान को एक सफल, समृद्ध और सम्मान से भरा जीवन जीना है तो उसे चाणक्य की बताई इन बातों का पालन जरूर ही करना चाहिए. चाणक्य नीति की अगर गहराई से बात करें तो यह हमें जीवन को समझदारी और सतर्कता की नजर से देखने की ही शिक्षा देती है. वे कहते हैं अगर आप जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ मेहनत नहीं करनी होती है आपको सोच समझकर फैसले भी लेने पड़ते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार कुछ ऐसी गलत आदतें और फैसले होते हैं जिनकी वजह से समाज में आपका काफी बुरी तरीके से मजाक तक बन सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं आदतों और गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से समाज में आपका मजाक बनता है और आप खुद में दूसरों के सामने शर्मिंदा भी महसूस करने लगते हैं. तो चलिए इन गलतियों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
बिना सोचे-समझे वाद-विवाद करना
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो भी लोग बात-बात पर तुरंत दूसरों से बहस करने लगते हैं वे अक्सर खुद को ही दूसरों के सामने कमजोर दिखा देते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे हमेशा गुस्से में आकर या फिर बिना जानकारी के भी दूसरों के सामने अपनी राय रख देते हैं. ऐसा नतीजा होता है कि लोग उसे हल्के में लेने लगते हैं और साथ ही जमकर मजाक भी उड़ाते हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जब आप सोच-समझकर और पूरे तर्क के साथ दूसरों के सामने अपनी बातों को रखते हैं तो वे ध्यान और सम्मान से आपकी बातों को सुनते हैं.
दूसरों की नकल करना
आचार्य चाणक्य अपनी नीतियों में कहते हैं कि जो भी व्यक्ति दूसरों की आदतों को, काम करने के तरीकों को या फिर बात करने के तरीकों की नकल सिर्फ दिखावे के लिए करता है उसका समाज में सिर्फ मजाक ही उड़ाया जाता है. इस तरह के लोग जीवनभर हंसी के पात्र बनकर ही रह जाते हैं. जो भी इंसान दूसरों की नकल करता है वह खुद अपनी अलग पहचान नहीं बना पाता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आपको किसी भी काम को अपने तरीके और अपनी समझ के अनुसार ही करना चाहिए.
जरूरत से ज्यादा बात करना या खोखले दिखावा करना
चाणक्य नीति के अनुसार अगर कोई भी इंसान अपनी क्षमता से ज्यादा दिखावा करता है या फिर हर बात में शामिल होना चाहता है वह दूसरों के सामने मजाक का पात्र बनकर ही रह जाता है. इस तरह की गलतियां अक्सर वही करते हैं जो हर समय दूसरों को इम्प्रेस करने में ही लगे रहते हैं. जब आप जरूरत से ज्यादा दिखावा करते हैं या फिर बोलते हैं तो इससे आपका आत्मविश्वास कमजोर दिखने लगता है और दूसरे भी आपको गंभीरता से लेना छोड़ देते हैं. अगर समाज में अपनी इज्जत को बरकरार रखना है तो सोच-समझकर और जितनी जरूरत उतनी ही बात करें.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: समाज की नजरों में बुद्धिमान व्यक्ति कौन है? चाणक्य ने बताया पहचान का आसान तरीका
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

