प्रतिनिधि, हसनपुरा. अंचल कार्यालय हसनपुरा में बुधवार को निगरानी विभाग के डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने पहुंचकर करीब दो घंटे तक गहन जांच-पड़ताल की. जहां बीते 28 नवंबर को गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी दिलीप सिन्हा के मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी एकत्र की गई. जांच के दौरान निगरानी विभाग के डीएसपी ने बंद कमरे में अंचलाधिकारी समेत अन्य कर्मियों से हाल के दिनों में गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी से जुड़े मामलों को लेकर इनपुट लिया. डीएसपी ने बताया कि यह जांच पूर्व में दर्ज शिकायतों और साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है. गौरतलब है कि बीते 28 नवंबर को निगरानी विभाग की टीम ने गोपालपुर स्थित एक निजी मकान से राजस्व कर्मचारी दिलीप सिन्हा को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई के दौरान एक निजी ऑपरेटर को भी हिरासत में लिया गया था. पॉक्सो एक्ट मामले में युवक गिरफ्तार सीवान. महादेवा थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट मामले में फरार एक अभियुक्त को बुधवार को गिरफ्तार किया. . मामले में थानाध्यक्ष विनीत कुमार विनायक ने बताया कि बीते 12 दिसंबर को युवक के खिलाफ कांड संख्या 868/ 25 दर्ज किया गया था. तब से वह फरार था. जहां अनुसंधान चल रहा था. जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक एम.एच नगर थाना क्षेत्र के हुसैना बंगरा गांव निवासी सनोज सिंह खरवार है .जिसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

