प्रतिनिधि, सीवान. जीरादेई थाना क्षेत्र के जीरादेई मिडिल स्कूल के समीप मंगलवार की देर संध्या अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार युवक सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसको सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में भी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. घायल की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के कटवार निवासी बड़ेलाल के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि गांव का ही एक युवक दुबई जाने वाला था, जिसे छोड़ने बड़ेलाल सीवान जंक्शन गया हुआ था. तभी जीरादेई के मिडिल स्कूल के पास यह हादसा हो गया. मजदूरी करने पुणे गया युवक लापता, परिजन परेशान प्रतिनिधि, बड़हरिया. अपने साथियों के साथ काम करने गया युवक जीतू कुमार पुणे से लापता है.14 दिसंबर से परिजनों को जीतू कुमार की जानकारी नहीं मिल पा रही है. वह दिसंबर के पहले सप्ताह में घर से मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र के पुणे के लिए निकला था.परिजनों का कहना है कि वह पुना पहुंच गया था और काम भी करने लगा था.इस दौरान उसकी परिजनों से बात होती रही.लेकिन 14 दिसंबर से परिजनों से बातचीत बंद हो गयी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के स्व श्रीकांत राम का 20 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार ठीकेदारी मिंटू कुमार के पास मजदूरी करने पुणे गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

