प्रतिनिधि, सीवान. बर्फीली हवा से जिले में गलन व ठिठुरन भरी ठंड का कहर जारी है.दो दिन बाद सोमवार को धूप का दीदार हुई.लेकिन पछुआ हवा के प्रवाह के चलते धूप बेअसर रही.सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. सर्द हवाओं की वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट का सिलसिला जारी है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से उसका असर कम रहा.दिन में भी गलन अधिक महसूस हो रही थी. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले दस दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं. इस दौरान ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरी इलाकों में भी कोहरा अधिक छाए रहने की संभावना हैं.अधिकतम तापमान 17 डिग्री व न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वही 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा ने ठंड व कनकनी का अहसास कराया. कड़ाके की ठंड में बीमार पड़ रहे लोग कड़ाके की ठंड से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. रोगियों को सांस की नली का भी संक्रमण हो रहा है. गुर्दे, लिवर, ब्लडप्रेशर और डायबिटीज के रोगियों की तबीयत बिगड़ी है.ठंड की वजह से पुराने रोगियों की हालत खराब हो रही है. हार्ट और ब्रेन अटैक के रोगी लगातार आ रहे हैं. बच्चों में विंटर डायरिया और निमोनिया की समस्या हो रही है. ठंड से सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.जिससे लोग भयभीत है.चिकित्सक रंजन भारती ने बताया कि सर्दी के कारण मरीजों में जुकाम, खांसी, सीने में दर्द, जकड़न की परेशानी मिली है. सब्जियों की फसलों पर पड़ने लगी ठंड की मार बढ़ी पिछले एक सप्ताह में बढ़ी ठंड व इस बीच खुलकर धूप नहीं निकलने से खेतों में लहलहा रही सब्जी की फसलों पर ठंड की मार पड़ने लगी है. ठंड की चपेट में आने से आलू की फसल झुलसा रोग की चपेट में आने लगी है.वहीं टमाटर सरसों तथा प्याज की नर्सरी पर भी ठंड का असर दिखने लगा है. ठंड की मार से गोभी में बन रही फूल व पत्तियां भी कुंभलाने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

