प्रतिनिधि, बसंतपुर. थानाक्षेत्र के बरवां खुर्द में घर का ताला तोड़कर हुई भीषण चोरी मामले की जांच में महाराजगंज के एसडीपीओ अमन व सर्किल इंस्पेक्टर अमरजीत कुमार मंगलवार की शाम बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के साथ पहुंचे. एसडीपीओ ने गृहस्वामी व अन्य से चोरी की घटना की पूरी जानकारी ली.यहां से नकदी समेत एक करोड़ रुपये चोरी का मामला बताया जा रहा है. यह रविवार के रात की घटना बतायी जा रही है.जिसकी दूसरे दिन सुबह घरवालों को जानकारी हुई.जिसमें जांच के बाद मंगलवार को पुलिस मुकदमे की कार्रवाई की. इसको लेकर स्वान दस्ता व जिला तकनीकी सेल की टीम मौके पर पहुंच पड़ताल की. बता दें कि रविवार की मध्य रात्रि बरवां खुर्द के रविशंकर सिंह उर्फ अनु सिंह के घर का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने एक करोड़ से ज्यादा के नकद व आभूषण की चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामले में गृहस्वामी का कहना है कि मैं पटना में रहकर कृषि कार्य में उपयोग होने वाले प्लास्टिक पाइप का निर्माण व व्यवसाय करता हूं. सोमवार की सुबह 7 बजे मेरे कर्मचारी राजू प्रसाद ने सूचना दी कि मेरे घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. इसकी सूचना मैने फोन से स्थानीय मुखिया व अन्य को दिया. इसी दौरान स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम ने जांच भी की. सोमवार की दोपहर जब मैं घर पहुंचा तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे समेत पिता के कमरे व मेरे बेडरूम आदि का ताला टूटा हुआ है. बेडरूम में पहुंच देखा तो आलमीरा के लॉकर में रखा 23 लाख रुपये के सोने का जेवरात, व्यवसाय से संबंधित बिक्री का नकद 72 लाख व जमीन बिक्री हेतु अग्रिम के रूप में दिया गया 15 लाख रुपये की चोरी चोरों ने कर ली. प्राथमिकी में गृहस्वामी ने कुछ संदिग्ध लोगों पर शक भी जताया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भीषण चोरी की घटना की जांच हर बिंदुओं के आधार पर की जा रही है. शीघ्र ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

