प्रतिनिधि, गुठनी. थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी कृष्णा तुरहा (40) की मौत उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद धर्मकाटा के समीप सड़क दुर्घटना में हो गई. मिली जानकारी के अनुसार गुठनी बाजार निवासी कृष्णा तुरहा रविवार के शाम धर्मकाटा के तरफ जा रहा थे. उसी क्रम में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे तभी कुचल दिया. जहां घटनास्थल पर उसकी मृत्यु हो गई. स्थानीय लोगों नें यूपी पुलिस को इसकी सूचना दिए. पुलिस ने आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट के आधार पर शव की पहचान किया. और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दिया. सूचना मिलने के बाद बदहवास हालत में उसके परिजन थाने पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने सोमवार की दोपहर परिजनों को सौंप दिया. शव पहुंचते ही नगर पंचायत में मचा कोहराम- सोमवार को नगर पंचायत निवासी कृष्णा तुरहा का पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था. घटना के बाद मृतक के घर मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि भगवान भी कितना निष्ठुर है. उन्होंने घर के कमाऊ सदस्य को भी बच्चो से छीन लिया. ग्रामीणों का कहना था कि मृतक की पत्नी पार्वती देवी, दो बेटे राहुल व विशाल और दो बेटी गुंजा कुमारी व रानी कुमारी शामिल है. उसकी मौत की सूचना के बाद दर्जनों जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया.घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

