सरस्वती पूजा को ले प्रशासन चौकस सीतामढ़ी. 13 फरवरी को सरस्वती को ले विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन के स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. डीएम राजीव रौशन ने तीनों एसडीओ को पत्र भेज कहा है कि जिन-जिन स्थानों पर पूजा होना है, की सूची बीडीओ व थानाध्यक्ष से प्राप्त कर लें. संवेदनशील स्थलों पर बैठक डीएम ने कहा है कि संवेदनशील पूजा स्थलों की सूची तैयार कर लें. उसके बाद वहां पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करें. पूर्व में दिये गये निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई करेंगे. इसके तहत रूट का सत्यापन करने के साथ ही पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों का नाम व मोबाइल नंबर प्राप्त करना है. समितियों के साथ बैठक करने को भी कहा गया है. मिलेगा पहचानपत्र पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव व सभी सदस्यों को प्रशासन के स्तर से पहचान निर्गत किया जायेगा. इसके लिए भी डीएम ने तीनों एसडीओ को आवश्यक निर्देश दिया है. साथ ही प्रतिमा विसर्जन की तिथि तय कर समितियों को अवगत कराने की बात कही गयी है. डीएम ने पूजा समितियों के अलावा डीजे संचालकों का नाम व पता 25 जनवरी तक उपलब्ध कराने को कहा है. पूजा स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जानी है. एसडीओ से 22 जनवरी तक प्रतिनियुक्ति का प्रस्ताव मांगा गया है. तब प्रधान होंगे दोषी डीएम ने डीपीओ को भी एक पत्र भेजा है और कहा है कि जिन-जिन स्कूलों में सरस्वती पूजा होना है, की सूची के साथ ही प्रधान शिक्षक, सक्रिय छात्रों व उनके अभिभावकों के नाम, पता व मोबाइल नंबर 22 जनवरी तक जिला गोपनीय प्रशाखा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि डीपीओ सभी प्रधान शिक्षकों को शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने का निर्देश देंगे. पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर सीधे संबंधित प्रधान को दोषी मान उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
सरस्वती पूजा को ले प्रशासन चौकस
सरस्वती पूजा को ले प्रशासन चौकस सीतामढ़ी. 13 फरवरी को सरस्वती को ले विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन के स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. डीएम राजीव रौशन ने तीनों एसडीओ को पत्र भेज कहा है कि जिन-जिन स्थानों पर पूजा होना है, की सूची बीडीओ व थानाध्यक्ष से प्राप्त कर लें. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement