9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से मिली पैक्स अध्यक्ष को हत्या की धमकी

जेल से मिली पैक्स अध्यक्ष को हत्या की धमकी जेल से धमकी मिलने का सिलसिला जारीशुक्रवार को चिमनी व्यवसायी को मिली थी धमकीरीगा (सीतामढ़ी). जेल से धमकी देने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के व्यवसायी सह रीगा प्रथम के पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र को हत्या के […]

जेल से मिली पैक्स अध्यक्ष को हत्या की धमकी जेल से धमकी मिलने का सिलसिला जारीशुक्रवार को चिमनी व्यवसायी को मिली थी धमकीरीगा (सीतामढ़ी). जेल से धमकी देने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के व्यवसायी सह रीगा प्रथम के पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र को हत्या के आरोप में जेल में बंद कैदी रामकेवल राय ने हत्या की धमकी दी है. श्री प्रसाद ने स्थानीय थाना को इसकी शिकायत करते हुए बताया कि उनके मोबाइल नंबर-9006345975 पर 9507453478 से हत्या करने की धमकी दी है. कारण बताया कि बगही निवासी रामकेवल राय ने विशुनी राय की हत्या कर दी थी. इसी मामले में वह जेल में बंद है. स्व विशुनी राय का पुत्र विगन राय उनके दुकान पर कार्य करता है. इसी कारण मुकदमा में सुलह कराने के लिए धमकी दे रहा है. गौरतलब हो कि इससे पूर्व शुक्रवार को जेल में बंद शातिर अपराधी राकेश दास ने बथनाहा थाना क्षेत्र के महुआवा गांव निवासी सह चिमनी संचालक किशुन साह के पुत्र कमलेश कुमार से 10 लाख रुपया रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें