वर्षों से पावर सब स्टेशन को भूमि की तलाश परसौनी प्रखंड में अधर में लटका है सब स्टेशन का निर्माण विद्युत कार्यपालक अभियंता परसौनी सीओ को ठहरा रहे जिम्मेदार सीतामढ़ी/परसौनी. परसौनी प्रखंड में पावर सब स्टेशन का निर्माण को ले वर्षों से भूमि की तलाश की जा रही है, लेकिन तलाश अभी पूरी नहीं हुयी है. इस लिहाज से कोई भी यह बताने को तैयार नहीं है कि आखिर कब पावर सब स्टेशन का निर्माण शुरू होगा. बता दें कि पावर सब स्टेशन बन जाने के बाद प्रखंड के लोगों को समुचित व पर्याप्त बिजली सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. कम पड़ गयी थी जमीन बताया गया है कि पीएचसी के सामने परसौनी दरबार की जमीन है. दरबार की ओर से पावर सब स्टेशन के लिए चार कट्ठा जमीन उपलब्ध कराया गया था. उक्त जगह पर पावर हाउस का निर्माण कराने का प्रस्ताव भेजा गया, पर कम जमीन होने की बात कह विद्युत बोर्ड ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था. दोबारा भूमि की खोज शुरू की गयी और धोधनी गांव के समीप बागमती परियोजना की कॉलोनी की भूमि का चयन किया गया. कर्मचारी की लापरवाही उजागर बागमती की 50 डिसमिल जमीन का चयन किया गया. इसी दौरान कागजी जांच में पाया गया कि उक्त 50 डिसमिल जमीन में से कुछ भाग रैयती हो गया है. यानी राजस्व कर्मचारी की लापरवाही के चलते जमीन का कुछ भाग निजी व्यक्ति के नाम पर हो गया है. फलत: 50 डिसमिल जमीन पूरा नहीं हुआ और बोर्ड ने बागमती की जमीन पर भी सब स्टेशन बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. फिर भेजा गया प्रस्ताव सब स्टेशन का निर्माण कार्य अधर में लटका देख विधायक सुनीता सिंह चौहान ने एक बार फिर इस मामले को उठाया. तब इनरगो कंपनी के अधिकारी व सीओ अजय कुमार ने फिर बागमती परियोजना की जमीन का चयन कर प्रस्ताव भेजा है. बताया गया है कि पावर हाउस के लिए कम से कम 50 डिसमिल जमीन की जरूरत है. इधर, गत पांच दिसंबर को जिला में संपन्न बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता ने डीएम को बताया था कि पावर हाउस के लिए भूमि प्राप्त नहीं हो सकी है. भू-धारी जमीन देने को तैयार हैं, लेकिन परसौनी सीओ से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है.
वर्षों से पावर सब स्टेशन को भूमि की तलाश
वर्षों से पावर सब स्टेशन को भूमि की तलाश परसौनी प्रखंड में अधर में लटका है सब स्टेशन का निर्माण विद्युत कार्यपालक अभियंता परसौनी सीओ को ठहरा रहे जिम्मेदार सीतामढ़ी/परसौनी. परसौनी प्रखंड में पावर सब स्टेशन का निर्माण को ले वर्षों से भूमि की तलाश की जा रही है, लेकिन तलाश अभी पूरी नहीं हुयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement